कोविड पाजिटिव के संपर्क में आए लोग खुद को कर लें आइसोलेट

जागरण संवाददाता जौनपुर कोविड-19 पाजिटिव लोगों के संपर्क में आए लोग खुद को आइसोलेट कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 05:01 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 05:01 PM (IST)
कोविड पाजिटिव के संपर्क में आए लोग खुद को कर लें आइसोलेट
कोविड पाजिटिव के संपर्क में आए लोग खुद को कर लें आइसोलेट

जागरण संवाददाता, जौनपुर : कोविड-19 पाजिटिव लोगों के संपर्क में आए लोग खुद को आइसोलेट कर लें। लापरवाही करने पर उनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर राकेश कुमार ने नागरिकों से सावधानी बरतने का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा है कि जिले में बड़ी संख्या में कोविड-19 पाजीटिव मामले आ रहे हैं। इन लोगों तथा इनके संपर्क में कुछ समय बिताने वालों से अन्य लोगों में भी कोविड-19 का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों की तलाश कर उन्हें आइसोलेट कर रहा है जिससे संक्रमण फैलने से रोका जा सके। सीएमओ ने कहा कि जो लोग कोविड-19 संक्रमित लोगों के साथ रह चुके हैं, लेकिन विभाग की ओर से अभी चिह्नित नहीं किए गए हैं, वे खुद को आइसोलेट कर कोविड-19 का संक्रमण रोकने में स्वास्थ्य विभाग की मदद करें, अन्यथा उनके ऊपर महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी