पेंशनर्स एसोसिएशन 28 को देंगे धरना, बनी रणनीति

जागरण संवाददाता जौनपुर सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक मंगलवार क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:50 PM (IST)
पेंशनर्स एसोसिएशन 28 को देंगे धरना, बनी रणनीति
पेंशनर्स एसोसिएशन 28 को देंगे धरना, बनी रणनीति

जागरण संवाददाता, जौनपुर: सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स कार्यालय पर अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर 28 दिसंबर को आयोजित धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति तय की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष कलेक्ट्रेट श्याम बिहारी सिंह ने सरकार की पेंशनर्स विरोधी नीति की आलोचना की। तत्काल पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग की। अध्यक्ष सीबी सिंह ने गत बैठक में प्राप्त पेंशनर समस्या के निस्तारण की प्रगति से सदन को अवगत कराया। उपस्थित सदस्यों को समस्या देने के सुझाव दिया। इसके साथ ही प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 10 सूत्रीय मांगों को विस्तार से बताया। धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पेंशनरों से भाग लेने की अपील किया। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पेंशनर हीरालाल पांडेय ने संगठन द्वारा पेंशनर हितों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक को अशोक कुमार मौर्या, ओंकार मिश्रा, नरेंद्र त्रिपाठी, आरपी सिंह, केके त्रिपाठी, कंचन सिंह, महालक्ष्मी वर्मा, मंजू रानी राय, कृपाशंकर उपाध्याय, आलमदार, रामअवध लाल आदि ने संबोधित किया। संचालन जिला मंत्री राजबली यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी