जिले में 52 केंद्रों पर होगी पीसीएस परीक्षा

आगामी पीसीएस परीक्षा के केन्द्र व्यवस्थापकों की बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने प्रभारी डीआईओएस राजेंद्र प्रसाद को निर्देशित किया कि सभी केंद्रों पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण कर लें। 15 दिसम्बर को होने वाली यह परीक्षा हेतु जिले में 52 केन्द्रों पर दो पालियों में होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 06:41 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:41 PM (IST)
जिले में 52 केंद्रों पर होगी पीसीएस परीक्षा
जिले में 52 केंद्रों पर होगी पीसीएस परीक्षा

जासं, जौनपुर: आगामी पीसीएस परीक्षा के केन्द्र व्यवस्थापकों की बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने प्रभारी डीआईओएस राजेंद्र प्रसाद को निर्देशित किया कि सभी केंद्रों पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण कर लें। 15 दिसम्बर को होने वाली यह परीक्षा हेतु जिले में 52 केन्द्रों पर दो पालियों में होगी। इसमें लगभग 24500 आवेदक हिस्सा लेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा वाइस रिकार्डिंग के साथ लगे होने चाहिए। केंद्र व्यवस्थापकों से भी संवाद करते हुए उनके केन्द्र पर मौजूद सुविधाओं की जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा सुचारु रूप से सम्पन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता व नैतिक जिम्मेदारी है।

chat bot
आपका साथी