पांच दिन बीते, ब्लाकों से आरओ ने नहीं दी रिजल्ट शीट

जौनपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को पांच दिन बीत गए है लेकिन अभी तक चुनाव पि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:04 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:04 PM (IST)
पांच दिन बीते, ब्लाकों से आरओ ने नहीं दी रिजल्ट शीट
पांच दिन बीते, ब्लाकों से आरओ ने नहीं दी रिजल्ट शीट

जागरण संवाददाता, जौनपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को पांच दिन बीत गए है, लेकिन अभी तक चुनाव परिणाम का आरओ की तरफ से रिजल्ट शीट नहीं दी गई है। जिससे विभाग की तरफ से किसी प्रकार का सही आंकड़ा नहीं दिया गया है। इसके लिए निर्वाचन विभाग से सभी आरओ को पत्र जारी करते हुए जल्द अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा गया है। अधिकारियों की माने तो चुनाव आयोग को गूगल सीट पर कुछ जानकारियां आनलाइन उपलब्ध करा दी गई है, लेकिन अभी भी ब्लाकों पर परिणाम की कंप्यूटर पर इंट्री की जा रही है।

जिले के पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान के 1737 पदों के लिए 12 हजार 52, ग्राम पंचायत सदस्य के 21 हजार 729 पदों के लिए कुल चार हजार 995, क्षेत्र पंचायत सदस्य दो हजार 27 पद के लिए 9669 व जिला पंचायत सदस्य पद के 83 पदों के लिए 1272 प्रत्याशी थे। कुल 36 लाख 29 हजार 704 मतदाता में से 63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। मतगणना 9200 कर्मियों को लगाकर कराई गई। अभी तक आरओ की तरफ निर्वाचन विभाग को रिजल्ट शीट नहीं उपलब्ध कराया गया है। जिससे कोई भी प्रत्याशी बूथवार मतों रिजल्ट का नकल मांगता है तो उसको उपलब्ध कराया जाता है। अभी तक किसी भी ब्लाक से रिजल्ट शीट नहीं प्राप्त हो पाई है। जानकारों की माने तो अभी तक फीडिग का कार्य चल रहा है, जिससे यह आनलाइन गूगल शीट पर भी दिखाई देगा। रिजल्ट शीट किसी भी ब्लाक से प्राप्त नहीं हो सकी है। इसके लिए निर्वाचन विभाग से सभी ब्लाक के आरओ को पत्र भेज दिया गया है। ब्लाकों पर फीडिग का कार्य तेजी से चल रहा है। संभावना है दो-तीन दिन में प्राप्त हो जाएगी।

श्याम नंदन तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी।

chat bot
आपका साथी