गोल्डेन कार्ड पात्रों को लाभ न मिलने से आक्रोश

जागरण संवाददाता शाहगंज (जौनपुर) सरकार की चलाई गई विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:27 PM (IST)
गोल्डेन कार्ड पात्रों को लाभ न मिलने से आक्रोश
गोल्डेन कार्ड पात्रों को लाभ न मिलने से आक्रोश

जागरण संवाददाता, शाहगंज (जौनपुर) : सरकार की चलाई गई विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ स्थानीय लोगों को न मिलने पर बुधवार को सभासदों ने उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा। सभासद अर्पित जायसवाल के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि आयुष्मान योजना के गोल्डेन कार्ड में प्राइवेट संस्था से लीपापोती की गई। इसमें 874 ऐसे व्यक्ति हैं जिनका कोई नाम पता नहीं है। पात्रों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही दिव्यांग, वृद्धा एवं विधवा पेंशन योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को नहीं मिल पा रहा है। जिस पर एसडीएम ने सहयोग की बात कही है। इस मौके पर गणेश चौहान, अनुराग मिश्र, श्रेयांश मोदनवाल, सुनील अग्रहरि, रामप्रसाद मोदनवाल, अखिलेश यादव, कृष्ण कांत सोनी, रामदवर, फैजान अहमद, विजय जायसवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी