पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के बंटवारे का शुरू हुआ विरोध

जागरण संवाददाता मल्हनी (जौनपुर) वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध अन्य जिल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 03:42 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 03:42 PM (IST)
पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के बंटवारे का शुरू हुआ विरोध
पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के बंटवारे का शुरू हुआ विरोध

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर) : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध अन्य जिलों के बंटवारे का विरोध शुरू हो गया है। इसे लेकर पूर्वांचल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघर्ष मोर्चा ने रविवार को मल्हनी के विधायक लकी यादव को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा है कि विश्वविद्यालय से दो जिलों के कट जाने से आर्थिक नुकसान पहुंचेगा। कर्मचारी संघ के पूर्व महामंत्री श्याम त्रिपाठी ने कहा है कि आजमगढ़ में विश्वविद्यालय खोले जाने का कोई मतलब नहीं है, वहां कोई तकनीकी विश्वविद्यालय खुलता तो उससे जिले और आस-पास के जिलों का विकास होता और विद्यार्थियों को लाभ मिलता। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस मामले पर पुनर्विचार करने की मांग की है। कर्मचारियों का कहना है कि विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले को वह सदन में उठाएंगे।

chat bot
आपका साथी