बच्चों में लोकप्रिय हो रही आनलाइन क्विज प्रतियोगिता

जलालपुर (जौनपुर) परिषदीय विद्यालयों के खुलने से जहां चहल-पहल बढ़ गई है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:02 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:02 PM (IST)
बच्चों में लोकप्रिय हो रही आनलाइन क्विज प्रतियोगिता
बच्चों में लोकप्रिय हो रही आनलाइन क्विज प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, जलालपुर (जौनपुर): परिषदीय विद्यालयों के खुलने से जहां चहल-पहल बढ़ गई है, वहीं विद्यालयों में इनदिनों आनलाइन क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों का शैक्षिक स्तर बढ़ाने का कार्य अभियान चलाया जा रहा है। यह प्रतियोगिता आनलाइन अन्य परीक्षाओं की तरह ही कराई जा रही है। इसमें मोबाइल पर क्विज का लिक आता है और उसमें प्रश्नों के चार उत्तरों में एक पर सही के निशान पर ट्रिक करना पड़ता है।

अंग्रेजी माध्यम प्राइमरी स्कूल मझगवां खुर्द की प्रधानाध्यापिका आराधना देवी ने बताया कि बच्चों में ज्ञान की वृद्धि के लिए शासन स्तर से लिक मोबाइल पर आता है। जिसमें भाषा और गणित से पांच-पांच प्रश्न पूछे जाते हैं, इसका उत्तर बच्चों को खुद मोबाइल पर ट्रिक लगाकर देना पड़ता है। यह बच्चे बहुत उत्साहित होकर खुशी से करते हैं। इसी तरह हरीपुर के प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका साधना पटेल ने बताया कि आनलाइन क्विज प्रतियोगिता से बच्चों का मौखिक और नैतिक ज्ञान बढ़ रहा है। यह मोबाइल पर आता है। बच्चे बहुत खुशी के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं। यह बच्चों का ज्ञान बढ़ाने में बहुत उपयोगी साबित हो रहा है।

chat bot
आपका साथी