महराजगंज थानाध्यक्ष निलंबित, नए की हुई तैनाती

हराजगंज (जौनपुर) शाहगंज-प्रयागराज राजमार्ग पर लमहन स्थित धनदेई फिलिग स्टेशन (पेट्रोल पंप) पर दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का पर्दाफाश न होने पर थानाध्यक्ष महराजगंज ओम नारायण सिंह पर गाज गिर गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 05:50 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 05:50 PM (IST)
महराजगंज थानाध्यक्ष निलंबित, नए की हुई तैनाती
महराजगंज थानाध्यक्ष निलंबित, नए की हुई तैनाती

जागरण संवाददाता, महराजगंज (जौनपुर): शाहगंज-प्रयागराज राजमार्ग पर लमहन स्थित धनदेई फिलिग स्टेशन (पेट्रोल पंप) पर दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का पर्दाफाश न होने पर थानाध्यक्ष महराजगंज ओम नारायण सिंह पर गाज गिर गई। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर थानागद्दी पुलिस चौकी प्रभारी संतोष कुमार राय को नया थानेदार तैनात किया है। वहीं घटनास्थल से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित एबीएस पुलिस चौकी के प्रभारी पर कोई कार्रवाई न होने को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

गत शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उक्त पेट्रोल पंप के सेल्समैनों से असलहे के बल पर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे गोलियां चलाते हुए बदलापुर की तरफ भाग गए थे। मौके पर पहुंचे एसपी राज करन नय्यर ने घटना का पर्दाफाश कर लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। थानाध्यक्ष के अलावा क्राइम ब्रांच को भी इस काम में लगाया था। लूटकांड के तीन दिन बाद भी पुलिस अंधेरे में ही तीर चला रही है।

chat bot
आपका साथी