पुरातन छात्र अतीत व भविष्य को जोड़ने की कड़ी

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर): पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध विभाग द्वारा पुरातन छात्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Mar 2019 08:56 PM (IST) Updated:Sat, 09 Mar 2019 08:56 PM (IST)
पुरातन छात्र अतीत व भविष्य को जोड़ने की कड़ी
पुरातन छात्र अतीत व भविष्य को जोड़ने की कड़ी

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर): पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध विभाग द्वारा पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। देश-विदेश में कार्यरत पुरातन छात्र इस सम्मेलन में शामिल हुए। इसमें अपने अनुभव से नए छात्रों को रूबरू कराया।

बतौर अतिथि प्रो.बीबी तिवारी ने नए छात्रों के लिए पुरातन छात्र के अनुभव को महत्वपूर्ण बताया। कहा इससे नए छात्रों को कामयाबी के रास्ते मिलेंगे। कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय व छात्र हित के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। व्यवसाय प्रबंध विभागाध्यक्ष डा.मुराद अली ने कहा कि पुरातन छात्र अतीत एवं भविष्य को जोड़ने वाले एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में हैं, जो छात्रों के महत्व का दायरा पूर्ण करने में अमूल्य योगदान करते हैं। अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि देश-विदेश में कार्यरत पुरातन छात्र विभाग के प्रति अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे। प्रो.एलएम प्रसाद मेरिट कमैंट्स स्कॉलरशिप अवार्ड 2018 विभाग की छात्रा रोशनी गौरव को प्रदान किया गया। स्वागत वरिष्ठ शिक्षक डा.सुशील सिंह व संचालन एमबीए छात्रा आयशा खान एवं प्रतीक श्रीवास्तव ने किया। आभार अमित सिंह ने व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी