सड़क हादसों में वृद्ध की मौत, बालक समेत तीन घायल

जागरण संवाददाता जौनपुर अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में वृद्ध की मौत हो गई जबकि बालक सम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:08 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:08 PM (IST)
सड़क हादसों में वृद्ध की मौत, बालक समेत तीन घायल
सड़क हादसों में वृद्ध की मौत, बालक समेत तीन घायल

जागरण संवाददाता, जौनपुर: अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में वृद्ध की मौत हो गई जबकि बालक समेत तीन लोग जख्मी हो गए। घायलों को

अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मिहरावां निवासी 90 वर्षीय सीताराम प्रजापति सोमवार की सुबह कोइरीडीहा-इटौरी मार्ग स्थित पर अपने घर के सामने सड़क किनारे बैठे थे। कोइरीडीहा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक ने धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बाइक सवार ने भागते सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दिया। वह भी घायल हो गया। वृद्ध को धक्का मारने वाला बाइक सवार इटौरी की तरफ भाग गया। सीताराम को स्वजन जिला अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौराबादशाहपुर प्रतिनिधि के अनुसार: पड़ोसी जिले आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के रवनिया गांव निवासी परदेसी सोनकर का 5 वर्षीय नाती सत्यम सोनकर पुत्र दिनेश सोनकर निवासी चौबेपुर वाराणसी ननिहाल में रह रहा था। मां के साथ सड़क पार करते समय आजमगढ़ की तरफ से आ रहे डीसीएम ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीएम व चालक को पुलिस ने कस्बा चौकी के पास पकड़ लिया।

मछलीशहर प्रतिनिधि के अनुसार: खाखोपुर गांव व टोल प्लाजा के बीच जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की रात रोडवेज बस के धक्के से रामपुरकला निवासी बाइक सवार अमन राव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे हालत गंभीर देखते हुए सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी