विशुनपुर मझवारा के बच्चों को सुपोषित बनाएगी पोषण वाटिका

जागरण संवाददाता जौनपुर आने वाले समय में सिरकोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरा मझवारा क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 04:04 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 04:04 PM (IST)
विशुनपुर मझवारा के बच्चों को सुपोषित बनाएगी पोषण वाटिका
विशुनपुर मझवारा के बच्चों को सुपोषित बनाएगी पोषण वाटिका

जागरण संवाददाता, जौनपुर: आने वाले समय में सिरकोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरा मझवारा के बच्चे मधुमेह, मुंह के छाले, अल्सर व डेंगू जैसी बीमारियों को मात देने के साथ ही गिरती प्लेटलेट्स को बचाने में सक्षम होंगे। बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिए विद्यालय परिसर में आम, अमरूद, नींबू, पपीता जैसे कई अन्य पौधे व विभिन्न पौष्टिक तत्वों से भरपूर साग-सब्जियों की पोषण वाटिका तैयार की गई है। बच्चे इनके सेवन से मजबूत बनने के साथ ही बीमारियों से भी बच सकेंगे।

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत पोषण वाटिका को तैयार करने और उनसे लाभार्थियों को लाभ देने पर •ाोर दिया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरा मझवारा में पोषण वाटिका को तैयार करने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुजाता चतुर्वेदी और सविता यादव, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुषमा पाठक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि वाटिका में उन्होंने जामुन और अमरूद के पौधे रोपे हैं। बताया कि दांतों के सड़ने, पायरिया तथा गला बैठने पर हम लोग अमरूद की पत्तियां उबालकर गरारा करते हैं तो फायदा मिलता है। अमरूद मधुमेह में भी उपयोगी है। सबसे बड़ी बात दोनों फल बच्चों को बहुत लुभाते हैं। वाटिका में लगे पौधे और सब्जियां मिड-डे मील के लिए उपयोगी होंगे। सीडीपीओ मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि विद्यालय में उगाई गईं सब्जियां बच्चों के मिड-डे-मील में उपयोग की जाएंगी। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. कमल रंजन ने बताया कि पपीता एंजाइम का काम करता है और खाना पचाने में मददगार होता है। डेंगू की वजह से प्लेटलेट्स घटने पर प्लेटलेट्स का स्तर बढ़ाने में इसकी पत्तियां मददगार होती हैं। सहजन आयरन, कैल्शियम, विटामिन, मिनरल्स आदि सूक्ष्म पोषक तत्वों से भरपूर होता है। साथ ही नींबू विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत है और इसमें साइट्रिक एसिड होता है। यह शरीर में रोग प्रतिरोधी शक्ति तैयार करता है और पाचन में सहायता करता है। उन्होंने बताया कि पोषण वाटिका में लगे सभी पौधे बच्चों के शरीर के लिए जरूरी विटामिन और मिनरल्स की पूर्ति कर उनके शारीरिक विकास में मददगार होंगे। उनमें रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ेगी और अच्छा विकास होगा।

chat bot
आपका साथी