अब क्लस्टर बनाकर होगी ग्राम सचिवों की तैनाती

गांवों के विकास को गति देने के लिए अब क्लस्टर बनाकर ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों को तैनाती दी जाएगी। विकास कार्यों में प्रधानों संग सचिवों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। अधिकतर कार्य इन्हीं दोनों की सहभागिता से कराए जाते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:04 PM (IST)
अब क्लस्टर बनाकर होगी ग्राम सचिवों की तैनाती
अब क्लस्टर बनाकर होगी ग्राम सचिवों की तैनाती

जागरण संवाददाता, जौनपुर: गांवों के विकास को गति देने के लिए अब क्लस्टर बनाकर ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों को तैनाती दी जाएगी। विकास कार्यों में प्रधानों संग सचिवों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। अधिकतर कार्य इन्हीं दोनों की सहभागिता से कराए जाते हैं। इसके साथ ही भुगतान में भी दोनों का डोंगल संयुक्त रूप से लगता है। एक सचिव के पास कई गांव होने से विकास कार्य प्रभावित होते रहे हैं। इसे देखते हुए क्लस्टर बनाया जा रहा है। सभी सचिवों को निर्धारित गांव दिए जाएंगे। इससे विकास कार्यों को रफ्तार तो मिलेगी ही काम का बोझ भी कम होगा। सीडीओ की अध्यक्षता में गठित कमेटी इसका निर्धारण करेगी। बनाए जा सकते हैं 424 क्लस्टर

1740 ग्राम पंचायतों में 425 क्लस्टर बनाए जा सकते हैं। इसमे एक गांव में तीन से चार गांव को शामिल किया जाएगा, जिसमें दस से 12 हजार आबादी को कवर किया जाएगा। मौजूदा समय की स्थिति विपरीत है। तकरीबन 310 ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों के जिम्मे कई-कई गांव हैं। साथ ही यह काफी दूर भी हैं। यही वजह है रोजाना सचिव गांवों में पहुंच नहीं पाते हैं, जिसका असर गांव के विकास कार्यों पर पड़ता है। प्रभारी मंत्री ने भी दिए हैं सुझाव

हाल ही में दौरे पर पहुंचे जिले के प्रभारी उपेंद्र तिवारी ने भी क्लस्टर के आधार पर सचिवों को तैनाती देने का सुझाव दिया था, जिसे गंभीरता से लेते हुए अमल शुरू कर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पंचायत अधिकारी व जिला विकास अधिकारी इसकी विस्तृत रूपरेखा तैयार करेंगे। कर्मचारी संघ भी करता रहा है मांग

क्लस्टर के आधार पर सचिवों की तैनाती की मांग उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ करता रहा है। संघ के अध्यक्ष डा. प्रदीप सिंह का कहना है कि क्लस्टर लागू होने के बाद सचिवों के सिर से अतिरिक्त बोझ हटेगा और सभी ग्राम सचिवों को समान अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी यह व्यवस्था लागू हो उतना ही बेहतर होगा।

---------

बोले अधिकारी..

क्लस्टर के आधार पर सचिवों की तैनाती देने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

संतोष कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी।

chat bot
आपका साथी