अब ठेला संचालकों को भी मिलेगा 10 हजार तक का लोन

नगरीय क्षेत्रों के ठेला संचालकों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें छोटे-मोटे व्यवसाय व कुटीर उद्योग शुरू करने के लिए नगरीय विकास अभिकरण के माध्यम से बैंकों से लोन दिलाया जाएगा। यह ऋण प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत दिया जाएगा। जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिल सके। इसका लाभ पंजीकृत ठेला संचालकों को ही मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 05:26 PM (IST)
अब ठेला संचालकों को भी मिलेगा 10 हजार तक का लोन
अब ठेला संचालकों को भी मिलेगा 10 हजार तक का लोन

जागरण संवाददाता, जौनपुर : नगरीय क्षेत्रों के ठेला संचालकों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें छोटे-मोटे व्यवसाय व कुटीर उद्योग शुरू करने के लिए नगरीय विकास अभिकरण के माध्यम से बैंकों से लोन दिलाया जाएगा। यह ऋण प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत दिया जाएगा। जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिल सके। इसका लाभ पंजीकृत ठेला संचालकों को ही मिलेगा।

नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की तरफ से निकायों के निर्धनों को स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत जिले की नौ नगर निकायों की सड़कों पर ठेला चलाने वालों को 10 हजार रुपये तक ऋण बैंकों से दिलाया जाएगा। इसका लाभ नगर पालिका परिषद जौनपुर, नगर पालिका शाहगंज, नगर पालिका मुंगराबादशाहपुर व नगर पंचायत खेतासराय, बदलापुर, मछलीशहर, केराकत, जफराबाद, मड़ियाहूं के पंजीकृत ठेला संचालकों को दिया जाएगा। इसमें तीन नई नगर पंचायत कजगांव, गौराबादशाहपुर व रामपुर को इसमें शामिल नहीं किया गया है। इसके लिए निकायों में टाउन वेंडिग कमेटी का गठन किया गया है। इसमें निकाय के अधिकारी-कर्मचारी, निकाय के कुछ संभ्रांत लोग व कुछ ठेला संचालक होंगे। यह देखेंगे कि संबंधित लाभार्थी नगर निकाय में पंजीकृत हैं या नहीं। अगर नहीं हैं तो उसके काम को देखकर लाभ देने की श्रेणी में शामिल करेंगे। इसके बाद आवेदन करने के लिए लाभार्थी के लिए प्रमाण पत्र जारी करेंगे। फिर लाभार्थी डूडा में आवेदन कर सकेगा। यहां से लाभार्थी को 10 हजार तक के अधिकतम ऋण के लिए फाइल संबंधित बैंक को भेजी जाएगी। इसमें लोन के सापेक्ष लाभार्थी को महज सात फीसद ब्याज देना होगा, बाकी का ब्याज अनुदान के रूप में डूडा व निकाय में से किसी एक को उठाना होगा। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इन निकायों में हुआ सर्वे डूडा की तरफ से नौ नगर निकायों में कुल 660 लोगों का सर्वे किया गया है। इसके तहत नगर पालिका परिषद जौनपुर में 221, नगर पालिका शाहगंज में 93, नगर पालिका मुंगराबादशाहपुर में 35, नगर पंचायत बदलापुर में 38, जफराबाद में 22, केराकत में 45, खेतासराय में 59, मछलीशहर में 112, मड़ियाहूं में 35 ठेला संचालक हैं। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत निकायों के ठेला संचालकों को 10 हजार रुपये तक का ऋण दिलाया जाएगा। इच्छुक लाभार्थी मानक को पूरा करके लाभ ले सकते हैं। जुलाई तक सभी को लाभ दे दिया जाएगा।

-अनिल कुमार, पीओ डूडा।

chat bot
आपका साथी