एनपीआर के साथ अब मकानों की होगी गणना

भारत सरकार द्वारा प्रत्येक 11 वर्षों पर जनगणना करायी जाती है उसकी प्रक्रिया एक वर्ष पूर्व से शुरू हो जाती है। इस कड़ी में जनपद में भी शुरुआत 16 मई से होगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Mar 2020 04:50 PM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2020 04:50 PM (IST)
एनपीआर के साथ अब मकानों की होगी गणना
एनपीआर के साथ अब मकानों की होगी गणना

जागरण संवाददाता, जौनपुर : भारत सरकार द्वारा प्रत्येक 11 वर्षों पर जनगणना करायी जाती है, उसकी प्रक्रिया एक वर्ष पूर्व से शुरू हो जाती है। इस कड़ी में जनपद में भी शुरुआत 16 मई से होगी। एनपीआर व मकानों की जनगणना को अपडेट करने का कार्य किया जायेगा। जिसमें साधन व संसाधनों का सर्वे भी किया जायेगा, जिसके लिए प्रगणकों को फील्ड में उतारा जायेगा। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में लगा हुआ है।

एनपीआर (नेशनल पापुलेशन रजिस्टर) को व मकानों की गणना जो 2011 में हुई थी उसको अपडेट किया जायेगा। इसके लिए पांच मार्च से चार अप्रैल के बीच प्रशिक्षण कराया जायेगा। इसका सर्वे कार्य 16 मई से 30 जून तक चलेगा। द्वितीय चरण में जनगणना नौ फरवरी 2021 से शुरू की जाएगी। दोनों चरणों को मिलाकर जो प्रगणक ड्यूटी करेंगे उनको कुल 25 हजार रुपये मानदेय के तौर पर मिलेगा। इसमें स्मार्ट फोन से सर्वे करने वाले प्रगणक 25 हजार रुपये तो मैनुअल या आफ लाइन सर्वे करने वाले साढ़े सत्रह हजार रुपये प्राप्त करेंगे। इस कार्य के लिए नौ हजार 773 प्रगणक लगाये जायेंगे, जो अनुदेशक, शिक्षक व शिक्षामित्र होंगे। वहीं 1629 लोग सुपरवाइजर बनेंगे जो जूनियर व प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक होंगे। 145 फील्ड ट्रेनर लगेंगे जो राजस्व निरीक्षक, कानूनगो, एबीएसए, रजिस्ट्रार कानूनगो होंगे। छह मास्टर ट्रेनर बनाये जायेंगे, यह एबीएसए, एडीएसडीओ, इंजीनियर रहेंगे। छह मास्टर ट्रेनर फील्ड ट्रेनरों को प्रशिक्षित करेंगे। इनके प्रशिक्षण का कार्य पांच मार्च से चार अप्रैल तक चलेगा। जिलाधिकारी इसके प्रमुख जनगणना अधिकारी व एडीएम जिला जनगणना अधिकारी बनाये गये हैं।वहीं एसडीएम सदर नीतीश सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

-

16 मई से 30 जून तक एनपीआर व मकानों की गणना होगी। इसके लिए होली के त्योहार के बाद मास्टर ट्रेनरों व फील्ड ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया जायेगा। इसमें प्रगणकों के माध्यम से सर्वे कराया जायेगा। इसके बाद नौ फरवरी 2021 की जनगणना शुरू होगी।

-रामप्रकाश, एडीएम।

chat bot
आपका साथी