अब नामांकन कक्ष में प्रत्याशी समेत चार लोगों का होगा प्रवेश

जौनपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रथम चरण में होना है। इसके लिए नाम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Mar 2021 04:22 PM (IST) Updated:Tue, 30 Mar 2021 04:22 PM (IST)
अब नामांकन कक्ष में प्रत्याशी समेत चार लोगों का होगा प्रवेश
अब नामांकन कक्ष में प्रत्याशी समेत चार लोगों का होगा प्रवेश

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रथम चरण में होना है। इसके लिए नामांकन तीन व चार अप्रैल से शुरू हो रहा है। इस बार नामांकन कक्ष में प्रत्याशी समेत चार लोगों को प्रवेश की अनुमति दी गई है। यह फैसला कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है। इसमें प्रत्याशी, एक प्रस्तावक व दो अन्य ही अंदर प्रवेश करेंगे। वहीं पूर्व में प्रत्याशी समेत पांच लोगों को नामांकन कक्ष में प्रवेश की अनुमति थी।

इस बार के पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य पद का चुनाव एक साथ कराया जा रहा है। वर्ष 2015 का चुनाव प्रत्येक जिले में दो चरणों में कराया गया था जिसमें जिला पंचायत सदस्य व बीडीसी का चुनाव पहले चरण में तो ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव दूसरे चरण में कराया गया था। जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कोर्ट में तो प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार ब्लाकों पर नामांकन करेंगे। नई सूचना को चुनाव कार्यालय सभी तक पहुंचाने में लगा हुआ है। पंचायत चुनाव के लिए मतदान 15 अप्रैल को कराया जाएगा, जिसकी मतगणना दो मई को होगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार पंचायत चुनाव में चुनाव आयोग की तरफ से फेरबदल किया गया है। इसके तहत अब नामांकन कक्ष में प्रत्याशी समेत चार लोगों के प्रवेश की अनुमति होगी।

राम प्रकाश, उप जिला निर्वाचन अधिकारी।

chat bot
आपका साथी