अब ब्लाक से जारी होगा मनरेगा कर्मियों का ईपीएफ

जागरण संवाददाता जौनपुर मनरेगा कर्मियों का ईपीएफ अब ब्लाक से जारी होगा। क्षेत्रीय भविष्य निधि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 03:05 AM (IST)
अब ब्लाक से जारी होगा मनरेगा कर्मियों का ईपीएफ
अब ब्लाक से जारी होगा मनरेगा कर्मियों का ईपीएफ

जागरण संवाददाता, जौनपुर: मनरेगा कर्मियों का ईपीएफ अब ब्लाक से जारी होगा। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त शलभ दुबे ने इसे लेकर अधिकारियों संग बैठक में जरूरी निर्देश जारी किया है। इसे लेकर काफी समय से तैयारी चल रही थी, जिसकी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं। इसका फायदा 21 ब्लाकों में कार्यरत तकरीबन 1040 मनरेगा कर्मियों को मिलेगा।

क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त वाराणसी शलभ दुबे ने बुधवार की देरशाम विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह समेत सभी ब्लाकों के बीडीओ शामिल रहे। आयुक्त ने इस प्रक्रिया में आ रही समस्या को लेकर बिदुवार समीक्षा करने के बाद जरूरी प्रक्रिया को पूर्ण कराया। ब्लाकों पर कार्यरत मनरेगा कर्मियों का वेतन अब शासन की ओर से दिया जाता है, लेकिन पूर्व में तकनीकी बाधा की वजह से ईपीएफ नहीं कट पाता था, जिस समस्या को अब दूर कर लिया गया है। अब इसकी समस्त जिम्मेदारी ब्लाकों की होगी व किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान भी ब्लाक स्तरीय अधिकारी ही करेंगे। बीडीओ को निर्देशित किया कि कटौती समय से किया जाय, जिससे कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके। उपायुक्त मनरेगा ने बताया कि क्षेत्रीय उपायुक्त की ओर से दिए गए निर्देशों पर अमल करने को लेकर सभी बीडीओ को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसका फायदा सभी मनरेगा कर्मियों को मिलेगा व जरूरत के समय उन्हें मदद भी मिल सकेगी।

chat bot
आपका साथी