दो सेक्रेटरी को नोटिस, सीडीपीओ से मांगा स्पष्टीकरण

गलत रिपोर्ट देने पर महराजगंज की सीडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण को लेकर सीडीपीओ गीता द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में जांच के दौरान भिन्नता पाई गई जिसे सीडीओ अनुपमा शुक्ला ने गंभीरता से लिया। इसके अलावा शौचालय निर्माण में बरती जा रही लापरवाही को लेकर दो सेक्रेटरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 05:01 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 05:01 AM (IST)
दो सेक्रेटरी को नोटिस, सीडीपीओ से मांगा स्पष्टीकरण
दो सेक्रेटरी को नोटिस, सीडीपीओ से मांगा स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता, जौनपुर: गलत रिपोर्ट देने पर महराजगंज की सीडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण को लेकर सीडीपीओ गीता द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में जांच के दौरान भिन्नता पाई गई, जिसे सीडीओ अनुपम शुक्ला ने गंभीरता से लिया। इसके अलावा शौचालय निर्माण में बरती जा रही लापरवाही को लेकर दो सेक्रेटरी को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।

सीडीओ रविवार को ब्लाक का निरीक्षण करने पहुंचे थे। बिदुवार जांच में प्रत्येक स्तर पर बरती जा रही लापरवाही की कलई खुलने लगी। यहां लक्ष्य के हिसाब से शौचालय का निर्माण न होने पर सेक्रेटरी विजयभान यादव व संतोष दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया। साथ ही त्रुटिपूर्ण समीक्षा प्रस्तुत करने पर खंड प्रेरक नरेंद्र सरोज को भी नोटिस देने का निर्देश दिया गया। ब्लाक के नौ ग्राम पंचायतों में नौ आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण होना है। मौजूदा समय में आंगनबाड़ी केंद्र बरहूपुर में ही पूर्ण हो सका है। आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण को लेकर ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट में भिन्नता पाए जाने पर सीडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अधूरा मिला ग्रांट रजिस्टर

ग्रांट रजिस्टर बनाया तो गया है, लेकिन कई माह से पासबुक से उसका मिलान ही नहीं किया गया। यही वजह है कि विभिन्न मदों के तकरीबन 42 लाख रुपये अभी भी शेष हैं। इसका मिलान कर खाते में पड़ी धनराशि को संबंधित विभाग को लौटाने का निर्देश दिया गया गया। स्थापना रजिस्टर अधूरा मिलने पर भी सीडीओ ने नाराजगी जाहिर की। ब्लाक में आरटीआइ के तहत सूचना देने में भी लापरवाही बरती जा रही है। यहां आरटीआइ के तहत 45 मामले बीते काफी समय से लंबित हैं। सरकारी आवास में दूसरों का डेरा

सरकारी आवास में बाहरियों का बसेरा देख सीडीओ हैरत में पड़ गये। इसकी सूचना एसडीएम बदलापुर को देने के साथ ही जल्द से जल्द इसे खाली करवाने को कहा। बीडीओ को भी निर्देशित किया गया कि यहां रह रहे बाहरी लोगों को बाहर करें। वर्जन

यह कार्रवाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिहाज से किया गया है। इसी तरह अन्य ब्लाकों का भी औचक निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही लापरवाही बरत रहे कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

-अनुपम शुक्ला, सीडीओ।

chat bot
आपका साथी