कार्यालय में गंदगी पर नोडल अधिकारी ने जताई नाराजगी

जिले के नोडल अधिकारी सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग जीएस प्रियदर्शी ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 06:54 PM (IST)
कार्यालय में गंदगी पर नोडल अधिकारी ने जताई नाराजगी
कार्यालय में गंदगी पर नोडल अधिकारी ने जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जिले के नोडल अधिकारी, सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग जीएस प्रियदर्शी ने गुरुवार को उप निदेशक कृषि कार्यालय एवं सिचाई विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान खेत-तालाब योजना सहित अन्य योजनाओं से जुड़ी फाइलों की बारीकी से जांच की। वहां मीटिग हाल में गंदगी देखकर नाराजगी जताई।

उप निदेशक कृषि जय प्रकाश को निर्देशित किया कि फाइलों एवं अलमारियों का अच्छे से रखरखाव किया जाए। कहा कि भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय में आवश्यकता से अधिक कर्मचारी हैं। इनको दूसरे कार्यालयों में लगाया जाए। मीटिग हाल में कुर्सियों पर धूल जमी देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश उपनिदेशक कृषि को दिया। नोडल अधिकारी ने कृषि विभाग की संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। निर्देश दिया कि किसानों को सरकार की चलाई जा रही योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिया जाए। कहा कि कार्यालय में शिकायत लेकर आने वाले किसानों की सुनवाई करते हुए निस्तारण किया जाए। इस दौरान शिकायत लेकर आने वाले किसानों को फोन कर शिकायतों के निस्तारण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कहा कि कार्यालय में किसानों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था रहे। सिचाई विभाग के निरीक्षण के दौरान सिल्ट-सफाई, ड्रेन मरम्मत के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि पुलिया निर्माण के लिए धनराशि की मांग करते हुए शीघ्र निर्माण कराया जाए। सिचाई विभाग को मरम्मत योग्य गेस्ट हाउस को मरम्मत कराने का निर्देश दिया। कहा कि वाटर मैनेजमेंट के लिए स्कैडा सिस्टम लगाया जाए, जिससे पानी की मानिटरिग सही से की जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, सीडीओ अनुपम शुक्ल, एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल, डीडीओ बीबी सिंह, डीएसटीओ आरडी यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी