पानी की टंकी में दवा का छिड़काव न होने पर अधिशासी अभियंता को फटकार

जागरण संवाददाता जौनपुर सचिव कार्यांवयन विभाग उत्तर प्रदेश व जनपद के नोडल अधिकारी सत्येंद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:42 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:10 AM (IST)
पानी की टंकी में दवा का छिड़काव न होने पर अधिशासी अभियंता को फटकार
पानी की टंकी में दवा का छिड़काव न होने पर अधिशासी अभियंता को फटकार

जागरण संवाददाता, जौनपुर : सचिव कार्यांवयन विभाग उत्तर प्रदेश व जनपद के नोडल अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने सोमवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। कोविड-19 एवं संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। गत चार महीने से पानी की टंकी में दवा न डालने पर अधिशासी अभियंता जल निगम के प्रति कड़ी नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। डीपीआरओ को निर्देश दिया कि पानी का शुद्धीकरण कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को छिड़काव किए जाने वाली दवाइयां को उच्च गुणवत्ता रखने का निर्देश दिया।

डीपीआरओ एवं अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि जहां पर खारा पानी है वहां जांच कराकर 29 सितंबर की शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। नोडल अधिकारी ने एंबुलेंस रिस्पांस के टाइम की मरीजवार जानकारी ली। कंटेनमेंट जोन में लोगों का सर्वे, सेंपलिग, सैनिटाइजेशन के कार्य की विस्तार से समीक्षा करने के साथ ही होम आइसोलेशन की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि जनपद में 96 लोगों को होम आइसोलेशन की सुविधा दी गई है। जिनसे समय-समय पर बातचीत कर फीडबैक लिया जा रहा है। नोडल अधिकारी ने डीएम व एसपी को निर्देश दिया कि जिले में शारीरिक दूरी का पालन एवं मास्क का प्रयोग कराना सुनिश्चित करें। बैठक में सीएमओ डा.राकेश कुमार, डा.आरके सिंह, डीएसटीओ आरडी यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी