नए मतदाताओं को जोड़ने को लेकर कार्य करें बीएलओ

जागरण संवाददाता केराकत (जौनपुर) किसी भी नए मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में छूटने न पाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 04:27 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 04:27 PM (IST)
नए मतदाताओं को जोड़ने को लेकर कार्य करें बीएलओ
नए मतदाताओं को जोड़ने को लेकर कार्य करें बीएलओ

जागरण संवाददाता, केराकत (जौनपुर) : किसी भी नए मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में छूटने न पाए। नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए कार्य करें। जिन मतदाताओं को उनके मार्कशीट या कुटुंब रजिस्टर की नकल और विशेष परिस्थितियों में यदि उम्र निर्धारण का कोई प्रमाण न हो तो इस दशा में घर के मुखिया से सादे कागज पर उम्र व नाम लिखाकर प्रमाणित करवाकर जोड़ने को आधार बनाएं। यह बातें एसडीएम केके मिश्र ने मंगलवार को तहसील सभागार में बीएलओ के प्रशिक्षण में कही।

उन्होंने कहा कि 18 से 19 वर्ष तक के नए मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ा जाए। इसके साथ ही कोविड-19 के दौरान दिवंगत मतदाताओं का नाम सूची से हटाया जाए। इस दौरान महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने पर विशेष बल दिया। कहा कि मतदाता सूची में किसी का नाम छूटना नहीं चाहिए। बीएलओ डोर-टू-डोर तक पहुंचकर यह कार्य करें। इस दौरान कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने नारी सशक्तीकरण पर विशेष बल देते हुए कहा कि घर जाने पर या कहीं अन्य जगह जाने-आने पर अगर शोहदे आप के पीछे लगते हैं तो तुरंत हेल्पलाइन 112, 1090, 181 पर संपर्क करें।

chat bot
आपका साथी