मुठभेड़ में नकली नोट के नौ कारोबारी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता जौनपुर पुलिस ने मंगलवार की भोर में मुठभेड़ के दौरान जाली नोट के कार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 07:57 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 07:57 PM (IST)
मुठभेड़ में नकली नोट के नौ कारोबारी गिरफ्तार
मुठभेड़ में नकली नोट के नौ कारोबारी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जौनपुर: पुलिस ने मंगलवार की भोर में मुठभेड़ के दौरान जाली नोट के कारोबार में लिप्त नौ शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से लाइसेंसी रिवाल्वर, कारतूस, खोखा व सौ के 741 जाली नोट बरामद हुए। एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार ने पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि थानाध्यक्ष नेवढि़या कमलेश कुमार, एसओजी स्वाट प्रभारी एसआइ आदेश त्यागी व मछलीशहर कोतवाली पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर जवंसीपुर गांव में पार्क के पास भोर में करीब सवा तीन बजे संदिग्ध परिस्थिति में मौजूद अपराधियों की घेराबंदी कर ली। अपराधियों ने घिरते ही पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सभी नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से तलाशी में सौ रुपये के विभिन्न सिरीज के 741 जाली नोट, लाइसेंसी रिवाल्वर, पांच कारतूस, खोखा व दस मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपितों ने कुबूल किया कि वे नेपाल से लाकर नकली नोट चलाने का धंधा करते हैं। गिरफ्तार आरोपितों में नौशाद उर्फ पप्पू अंसारी निवासी मीरगंज बाजार, मुलायम यादव निवासी शेख जैनपुर (लखीपुर) थाना मीरगंज, रामपाल यादव निवासी कुंवरपुर थाना पंवारा, सत्यम तिवारी निवासी रामपुर कला कोतवाली मछलीशहर, सुभाष पांडेय निवासी गांव नडार थाना मुंगराबादशाहपुर, जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ सनी निवासी सिरसी बरईपार थाना सिकरारा, पिटू शर्मा उर्फ रिकू शर्मा निवासी दिलावरपुर कोतवाली मड़ियाहूं, राम विलास सरोज उर्फ विजय उर्फ कंपोटर निवासी सलारपुर (बुजुर्गा) थाना नेवढि़या व आशीष शर्मा निवासी चौजीतपुर थाना सुजानगंज हैं। सभी शातिर किस्म के अपराधी हैं। सत्यम तिवारी पर सबसे ज्यादा 11 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम

एसआइ रामसुंदर मौर्य, धनंजय कुमार राय, रामायण यादव, चंदन कुमार, अखिलेश यादव, हेड कांस्टेबल जय प्रकाश सिंह, अखिलेश कुमार यादव, विक्रम सिंह, संदीप सिंह, वेद प्रकाश यादव, कांस्टेबल शोभित यादव, कमलेश यादव, धन्वंतरि कुमार, अजय कुमार, भानु प्रताप सिंह, अमरजीत यादव रहे।

chat bot
आपका साथी