पीएम आवास के नाम पर पैसा मांगने का आरोप

जागरण संवाददाता गौराबादशाहपुर (जौनपुर) क्षेत्र के उतरगावां गांव में सोमवार को जालसाज द्वार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:40 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:10 AM (IST)
पीएम आवास के नाम पर पैसा मांगने का आरोप
पीएम आवास के नाम पर पैसा मांगने का आरोप

जागरण संवाददाता, गौराबादशाहपुर (जौनपुर): क्षेत्र के उतरगावां गांव में सोमवार को जालसाज द्वारा पीएम आवास के नाम पर चार लाभार्थियों से पांच-पांच सौ रुपये वसूले जाने का मामला सामने आया। गांव के कुछ लोगों ने शक होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने से पूर्व ही वह फरार हो गया। गांव की निषाद बस्ती में एक व्यक्ति दोपहर को स्कूटी से पहुंचा। उसने अपना नाम प्रवेश पांडेय बताते हुए जिले से आने की बात कही। वह अपने पास कुछ पेपर भी लिया था। वह राम प्रकाश निषाद, रामधनी, अखिलेश निषाद व कमलेश निषाद के घर पहुंचकर उनसे प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम फाइनल करवाने व उनका आवास पास करवाने की बात कहने लगा। गांव के इन चारों लोगों से आवास के लिए पांच-पांच सौ रुपये मांगने लगा। उसी दौरान गांव के कुछ और लोग भी वहां आ धमके। गांव के ही अरविद निषाद को उस पर शक हुआ तो वह वीडियो बनाने लगा, जिस वीडियो में पैसे मांगने की बात कैद हुई और डायल 112 पर काल कर के पुलिस को सूचना दिया।

chat bot
आपका साथी