स्वीकृत प्रमाण पत्र मिलते ही चहके जरूरतमंद

प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप मंगलवार को जगह-जगह जन कल्याण शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों में विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इन प्रमाण पत्रों को पाते ही जरूरतमंदों के चेहरे चहक उठे। उन्हें साफ एहसास हुआ कि अब उन्हें राहत मिल सकेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 10:00 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 10:00 PM (IST)
स्वीकृत प्रमाण पत्र मिलते ही चहके जरूरतमंद
स्वीकृत प्रमाण पत्र मिलते ही चहके जरूरतमंद

जागरण संवाददाता, जौनपुर: प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप मंगलवार को जगह-जगह जन कल्याण शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों में विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इन प्रमाण पत्रों को पाते ही जरूरतमंदों के चेहरे चहक उठे। इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि अब उन्हें राहत मिल सकेगी।

मुफ्तीगंज में स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित करते हुए मुख्य अतिथि केराकत के विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी लोगों का ध्यान रखकर काम कर रही है। इस मौके पर कुल 36 विधवा, 7 वृद्धा पेंशन और 201 मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किया गया। विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी केराकत चंद्र प्रकाश पाठक ने बताया कि गत चार वर्षों से जिन लोगों की वरासत नहीं हुई थी जो अब कुल 1375 लोगों का वरासत कर दिया गया है। संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी एसबी सिंह, संजय श्रीवास्तव, अनूप दीक्षित, हवलदार यादव, अम्बिकेश्वर सिंह, सुभाष सरोज, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

समाज कल्याण विभाग द्वारा विकास खंड रामनगर के क्षेत्र पंचायत सभागार में आयोजित जन कल्याण शिविर में मंगलवार को वृद्धा, दिव्यांग, विधवा पेंशन व शादी अनुदान के लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र विधायक डा. लीना तिवारी द्वारा वितरित किया गया। 270 विधवा प्रमाण पत्र व 500 शादी अनुदान प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में असहाय व्यक्ति, महिला, दिव्यांग यदि वंचित रह गए हों तो ऑनलाइन आवेदन फार्म भरकर समाज कल्याण अधिकारी को दे दें। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अरविद सिंह, इंजीनियर सात्विक तिवारी, खंड विकास अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।

चंदवक ब्लाक सभागार में आयोजित समारोह में विधायक दिनेश चौधरी ने 1320 वृद्धा पेंशन, 85 विधवा, 24 शादी अनुदान, 24 राष्ट्रीय पारिवारिक, 45 विकलांग, 154 मुख्यमंत्री आवास योजना व वरासत के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, आर डी चौधरी, राज बहादुर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी