नकबजन गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

जागरण संवाददाता जौनपुर मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने शातिर नकबजन गिरोह के सदस्य को गिरफ्त

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:15 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:15 PM (IST)
नकबजन गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
नकबजन गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

जागरण संवाददाता, जौनपुर: मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने शातिर नकबजन गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के काफी सामान बरामद हुए हैं। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में गिरोह के दो अन्य सदस्य भी सामने आए हैं। इसके साथ ही चोरी की कई घटनाओं का राजफाश हुआ है।

एसएसआइ घनश्याम शुक्ल के नेतृत्व में पुलिस टीम शुक्रवार को शिवपुर बाईपास के पास वाहन चेकिग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार संतोष सोनी को पकड़ा गया। वह चकसारी थाना चील्ह मीरजापुर का निवासी है। उसके पास से मड़ियाहूं में गत 15 अप्रैल को बालाजी मेडिकल एवं आयुर्वेदिक एजेंसी का ताला तोड़कर चुराया गया लैपटाप, दवा बरामद किया गया। गत 19 मई को गंज पश्चिमी मोहल्ला में घर का ताला तोड़कर चोरी किए गए रुपये व उसके हिस्से में आए गहने बरामद हुए। उसकी निशानदेही पर 21 मई को रानीपुर गांव स्थित दुकान से चोरी की गई बैटरी भी बरामद हुई। पूछताछ में गिरोह के दो अन्य सदस्य के रूप में विशाल सोनी निवासी जमालापुर थाना रामपुर व शीतला प्रसाद सेठ उर्फ भोंदू ग्राम दुबेपुर थाना धमौर सुल्तानपुर का नाम सामने आया।

संतोष सोनी के विरुद्ध जौनपुर के अलावा मीरजापुर में विभिन्न थानों में 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआइ पन्नेलाल यादव, शिव पूजन, राकेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुधीर दुबे, कांस्टेबल जितेंद्र पांडेय, प्रवीण मिश्र, अभिनीत द्विवेदी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी