यातायात नियमों के प्रति होना चाहिए जागरूक

जागरण संवाददाता जौनपुर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:53 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:53 PM (IST)
यातायात नियमों के प्रति होना चाहिए जागरूक
यातायात नियमों के प्रति होना चाहिए जागरूक

जागरण संवाददाता, जौनपुर : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को मोहम्मद हसन पीजी कालेज के सौदागर हाल में किया गया। मुख्य अतिथि एसपी सिटी डाक्टर संजय कुमार ने कहा कि यातायात के सभी नियमों को हम सब को जानना चाहिए और समझना चाहिए। हमें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि एआरटीओ एसपी सिंह रहे। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डाक्टर अब्दुल कादिर खान ने कहा कि हमें सड़क सुरक्षा यातायात नियम और अनेकों जानकारियों को स्पष्ट रूप से अपने शिक्षा जीवन के साथ-साथ सभी नियमों को भी जानना आवश्यक होता है जो हमारे दैनिक जीवन में हर वक्त उपयोग में आना चाहिए। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता प्रतियोगिता में चित्रकला प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर आरआइ अशोक कुमार श्रीवास्तव, टीआइ जीडी शुक्ल, डाक्टर कमरूद्दीन शेख, प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान, डाक्टर जीवन यादव, प्रवीण कुमार यादव, अहमद अब्बास खान आदि मौजूद रहे। संचालन डाक्टर अजय विक्रम ने किया।

chat bot
आपका साथी