हत्यारोपित बड़ा भाई और दो नाबालिग पौत्र गिरफ्तार

जागरण संवाददाता मल्हनी (जौनपुर) सरायख्वाजा पुलिस ने क्षेत्र के नेवादा ईश्वरी सिंह गांव में सोम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 04:27 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 04:27 PM (IST)
हत्यारोपित बड़ा भाई और दो नाबालिग पौत्र गिरफ्तार
हत्यारोपित बड़ा भाई और दो नाबालिग पौत्र गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर): सरायख्वाजा पुलिस ने क्षेत्र के नेवादा ईश्वरी सिंह गांव में सोमवार की सुबह रास्ते के विवाद को लेकर छोटे भाई की लाठी-डंडे व धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले के आरोपित बड़े भाई व उसके दो नाबालिग पौत्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार चौथे आरोपित की तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।

उक्त गांव निवासी 55 वर्षीय लालजी यादव की रास्ते व भूमि बंटवारे के विवाद में बड़े भाई लालचंद्र यादव व उसके स्वजन ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। बीच-बचाव करने पहुंची लालजी की पत्नी प्रमिला, पुत्र जितेंद्र, पुत्री सोनम व बहू सुनीता को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मृतक के पुत्र जितेंद्र यादव की तहरीर पर लालचंद्र यादव, उसके दो नाबालिग पौत्रों के अलावा रिश्तेदार हरिश्चंद्र यादव निवासी कुंवरदह थाना सिकरारा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। थाना प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार सिंह व उनके हमराहियों ने मुखबिर की सूचना पर लालचंद्र यादव व उसके दो नाबालिग पुत्रों को भकुरा मोड़ से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब तीनों कहीं भागने के लिए वाहन की प्रतीक्षा कर रहे थे। पुलिस ने चालान कर तीनों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। अदालत ने लालचंद्र यादव को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार जबकि नाबालिग होने के कारण उसके पौत्रों को किशोर सुधार गृह भेज दिया।

chat bot
आपका साथी