खाते में आनलाइन भेजा जाएगा धन

कसेरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को अभिभावकों व शिक्षकों की बैठक हुई। जिसमें विद्यालय की विभिन्न समस्याओं के साथ छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार मिश्र ने अभिभावकों के साथ ही छात्र-छात्राओं की शिक्षा और शिक्षण कार्य पर विचार-विमर्श किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:53 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:53 PM (IST)
खाते में आनलाइन भेजा जाएगा धन
खाते में आनलाइन भेजा जाएगा धन

जागरण संवाददाता, मीरगंज (जौनपुर) : कसेरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को अभिभावकों व शिक्षकों की बैठक हुई। जिसमें विद्यालय की विभिन्न समस्याओं के साथ छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार मिश्र ने अभिभावकों के साथ ही छात्र-छात्राओं की शिक्षा और शिक्षण कार्य पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान बच्चों के ड्रेस संबंधित जानकारी देते हुए डीबीटी के माध्यम से खाते में शासन की ओर से धन प्रेषित होने की बात बताई। उन्होंने बताया कि बैंक खाता आधार से लिक होना आवश्यक है व खाता एक्टिव होना भी जरूरी है। इस दौरान सदाशंकर दुबे, आजाद, विनोद गिरी, पुष्पा देबी, अनिता, उर्मिला, सोनू, राजकुमार गौतम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी