पशु चिकित्सालय भवन के लिए धन स्वीकृत

दर्जनों गांव के मवेशियों के इलाज का जिम्मा उठाने वाले सिंहावल गांव में स्थित पशु चिकित्सालय के नए भवन के निर्माण के लिए धन स्वीकृत हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 06:52 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:52 PM (IST)
पशु चिकित्सालय भवन के लिए धन स्वीकृत
पशु चिकित्सालय भवन के लिए धन स्वीकृत

जासं, सिगरामऊ (जौनपुर) : दर्जनों गांव के मवेशियों के इलाज का जिम्मा उठाने वाले सिंहावल गांव में स्थित पशु चिकित्सालय के नए भवन के निर्माण के लिए धन स्वीकृत हो गया है। अब शीघ्र ही वहां नया भवन बन जाएगा। गत 15 वर्षों से यह अस्पताल भवन जर्जर हो चुका है, पूरा परिसर बड़ी-बड़ी घासों से घिरा हुआ है।

तीन दशक पूर्व जब इस गांव में अस्पताल की स्थापना की गई थी तो शुरुआत में इसका लाभ पशुपालकों को मिल रहा था। धीरे-धीरे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते अस्पताल जीर्ण-शीर्ण अवस्था में चला गया। विभाग ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। अब यहां भवन बनाने के लिए धन स्वीकृत हो चुका है। इसके पूर्व क्षेत्रवासियों ने शासन को भेजे गए पत्र में अस्पताल के नये भवन के निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों से धन उपलब्ध कराने की मांग की थी।

यहां तैनात पशुधन प्रसार अधिकारी डा.चंद्रसेन यादव ने बताया कि यहां नया भवन बनाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेज गया था। अस्पताल भवन के निर्माण के लिए धन स्वीकृत हो गया है। अब शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य विभाग द्वारा कराया जाएगा। अब तक यहां बैठने तक की जगह न होने से कर्मचारी इधर-उधर भटकने को मजबूर थे। पंचायत भवन से अब तक किसी तरह काम चलाया जा रहा था।

chat bot
आपका साथी