मिल जुल कर मनाएं त्यौहार

आगामी दुर्गा पूजा व दशहरा को सकुशल संपन्न कराने के लिए कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक क्षेत्राधिकारी राम भवन यादव की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 06:36 PM (IST)
मिल जुल कर मनाएं त्यौहार
मिल जुल कर मनाएं त्यौहार

मड़ियांहू (जौनपुर): आगामी दुर्गा पूजा व दशहरा को सकुशल संपन्न कराने के लिए कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक क्षेत्राधिकारी राम भवन यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बिजली, पानी, साफ-सफाई को लेकर चर्चा हुई। इसमें अधिशासी अधिकारी डा. संजय कुमार नेनगर में दुर्गा पूजा व दशहरा के दौरान साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का आश्वासन दिया। एसडीओ विद्युत शिव शंकर ने बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने सभी उपस्थित लोगों से त्यौहार को पूर्व की भांति सकुशल संपन्न कराने का सहयोग मांगा। प्रभारी निरीक्षक संजीव मिश्रा ने कहा कि त्योहार आपसी सहयोग व भाईचारे से मनाएं। इस अवसर पर तहसीलदार संतोष कुमार, लाल प्रताप ¨सह, रहमत खां, सुभाष साहू, अनिल निगम, अत्ताउल्लाह खान, महेश साहू, विनोद निगम, कमला साहू, श्याम बाबू सेठ, राजेश पांडेय, अनिल गुप्ता आदि उपस्थित रहे। जासं

chat bot
आपका साथी