चित्रकला से दिया स्वच्छता का संदेश

नगर पंचायत के तत्वाधान में प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर को स्वच्छ और सा़फ सुथरा आकर्षक बनाने के लिए एक अनूठा प्रयोग किया है जिसे हर आमजन को प्रभावित कर रहा है और शहर को सुन्दर बनाने में मदद कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 06:19 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:19 PM (IST)
चित्रकला से दिया स्वच्छता का संदेश
चित्रकला से दिया स्वच्छता का संदेश

जासं, मछलीशहर (जौनपुर): नगर पंचायत के तत्वावधान में प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर को स्वच्छ, साफ-सुथरा व आकर्षक बनाने के लिए एक अनूठा प्रयोग किया है। जो आमजन को प्रभावित कर रहा है और शहर को सुंदर बनाने में मदद कर रहा है।

नगर पंचायत ने शहर के रोडवेज परिसर की बाउंड्री और तहसील की दीवारों पर सुंदर कलाकृतियां अंकित करवा दी है। जिनमें स्वच्छता का संदेश देते चित्र और खेल-खेल में बच्चों को सफाई व पर्यावरण संरक्षण का दिशा निर्देश देती चित्रकारिता है। इस चित्रकारी से लोग भी जागरूक हो रहे हैं और शहर भी सुंदर लग रहा है। इस संबंध में ईओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत की इस मुहिम का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। नगर पंचायत अध्यक्ष शबीना बानो ने कहा इससे लोगों में जागरूकता के साथ ही परिसर की सुंदरता भी बढ़ जाती है।

chat bot
आपका साथी