40 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य

जागरण संवाददाता जौनपुर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:41 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:08 PM (IST)
40 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य
40 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य

जागरण संवाददाता, जौनपुर: फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम का शुभारंभ 22 नवंबर से होगा। शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में आयोजित शिविर में चिकित्सा अधीक्षकों को दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया गया। यह ट्रेनर अभियान में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व वेक्टर बार्न के नोडल अधिकारी डाक्टर एसपी मिश्र तथा पाथ संस्था की जोनल कोआर्डिनेटर डाक्टर जसप्रीत कौर ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान फाइलेरिया के कारण, उसकी जांच और लक्षणों के बारे में बताया गया। जोनल कोआर्डिनेटर डाक्टर जसप्रीत कौर बताया कि अभियान 22 नवंबर से सात दिसंबर तक जौनपुर सहित 19 जिलों में एक साथ चलाया जाएगा। जिले की 85 फीसद जनसंख्या यानि 40 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य है। डाक्टर कौर ने फेमिली सर्वे और उसके बाद होने वाली माइक्रोप्लानिग पर विशेष जोर दिया। कहा कि प्रतिदिन एक टीम 25 घरों का भ्रमण करेगी और उपस्थित लोगों को अपने सामने दवा खिलाएगी। इसके साथ ही अपने सर्वे रजिस्टर में भी नोट करेगी। अभियान के दौरान अल्बेंडाजोल एवं डीईसी की गोली खिलाई जाएगी। दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती तथा गंभीर रूप से बीमार लोगों को यह दवा नहीं दी जाएगी। चिकित्सा अधीक्षकों को अभियान के लिए पर्यवेक्षण की महत्ता भी बताई गई। डाक्टर एसपी मिश्र ने बताया कि हर पर्यवेक्षक, छह टीमों की मानीटरिग का कार्य करेंगे। उन्होंने फाइलेरिया रोधी दवा आशा को अपने सामने खिलवाने पर जोर दिया। इसके साथ ही खिलाई जाने वाली दवा के प्रतिकूल प्रभावों के बारे में भी बताया। कहा कि हर ब्लाक पर रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी टीम) का गठन किया जाएगा, जो प्रतिकूल प्रभावों से निपटने के लिए तैयार रहेगी। आशा कार्यकर्ता के लिए एमडीए टीम का प्रशिक्षण 12 नवंबर के बाद से शुरू किया जाएगा। इस मौके पर सहायक मलेरिया अधिकारी संजीव मिश्र, फाइलेरिया इंस्पेक्टर दयाशंकर, सीनियर मलेरिया इंस्पेक्टर अशोक कुमार, पीसीआइ संस्था के जिला समन्वयक शिव प्रसाद उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी