आशिक के घर के सामने माशूका का अनशन जारी

जौनपुर महराजगंज थाना क्षेत्र के केवटली बाजार स्थित शाही मंजि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:47 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 01:00 AM (IST)
आशिक के घर के सामने माशूका का अनशन जारी
आशिक के घर के सामने माशूका का अनशन जारी

जागरण संवाददाता, तेजी बाजार (जौनपुर): महराजगंज थाना क्षेत्र के केवटली बाजार स्थित शाही मंजिल के सामने आशिक से निकाह की जिद पर अड़ी माशूका अपने दुधमुंहे बेटे संग गुरुवार को दूसरे दिन भी भूख हड़ताल पर बैठी हुई है। कथित आशिक घर से फरार हो गया है। उसके स्वजन ने दरवाजा बंद कर रखा है।

केटवली बाजा निवासी मौलवी कमरुल वारिस मोहल्ले में बच्चों को उर्दू की कोचिग करने जाते थे। बुधवार से भूख हड़ताल पर बैठी उसी मोहल्ले की जमीरुल खातून का कहना है कि उसका शौहर रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई रहता है। तीन साल से मौलवी कमरुल के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। लाकडाउन के दौरान उसका शौहर घर आकर मजदूरी करने लगा। एक माह पूर्व वह इलाज कराने के सिलसिले में मायके कोलकाता चली गई। प्रेमी के बुलाने पर गत 28 अप्रैल को वह वाराणसी आ गई। वहां से कमरुल उसे अपनी बड़ी बहन के यहां लिवा गया। वहां तीन दिन साथ रखा। फिर महराजगंज लाकर अपने पिता के पुराने मकान में रखा। कमरुल के पिता ने उससे कहा कि तुम तलाक लेकर आओ मैं तुम्हारा निकाह अपने बेटे से करा दूंगा। अब कमरुल भी ऐसा ही कह रहा है। कमरुल को उसके पिता व भाई ने डरा-धमकाकर भगा दिया है। अब जब तक कमरुल नहीं लौटेगा, तब तक मैं भूख हड़ताल पर बैठी रहूंगी। करीब डेढ़ बरस का दुधमुंहे बेटा भी कमरुल का ही है। यदि उसके आशिक के घर वाले भोजन देंगे, तभी वह खाएगी। ग्रामीणों ने उसके बेटे को दूध पिलाया। इस बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने कहा कि किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है, लेकिन मामला संज्ञान में है। महिला के पति ने उसकी गुमशुदगी की सूचना दी है।

chat bot
आपका साथी