ग्रुप बनाकर संचारी रोग से बच्चों को करें जागरूक

जागरण संवाददाता मछलीशहर (जौनपुर) शिक्षकों अभिभावकों का वाट्स एप ग्रुप बनाकर दिमागी बु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 08:17 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 08:17 PM (IST)
ग्रुप बनाकर संचारी रोग से बच्चों को करें जागरूक
ग्रुप बनाकर संचारी रोग से बच्चों को करें जागरूक

जागरण संवाददाता, मछलीशहर (जौनपुर): शिक्षकों, अभिभावकों का वाट्स एप ग्रुप बनाकर दिमागी बुखार व संचारी रोग के बचाव, रोकथाम, उपचार हेतु संवेदीकरण किया जाय। ग्रुप के द्वारा क्लोरीनेशन डेमो, पेयजल उबालना, साबुन से हाथ धोना, शौचालय का प्रयोग के बारे में जागरूक करें। उक्त बातें चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेंद्र विश्वकर्मा ने बीआरसी पर नोडल शिक्षकों को संचारी रोग पर जागरूक करते हुए कही।

इस दौरान यूनिसेफ के भानु प्रताप सिंह ने स्कूल प्रबंध समिति के सदस्यों की मासिक बैठक में उन्हें दिमागी बुखार के बारे में जानकारी दी। पुस्तकों के वितरण के समय जानकारी के साथ छात्रों की आनलाइन प्रतिस्पर्धा कराएं। सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर प्रदर्शन तथा स्कूल के गतिविधि कैलेंडर के अनुसार गतिविधि का संचालन करें। इस दौरान बीईओ शैलपति यादव, एआरपी डा. संतोष तिवारी, शिवाकांत तिवारी, दुर्गा प्रसाद मौर्य, दिलीप, अखिलेश आदि सक्रिय रहे।

chat bot
आपका साथी