नुक्कड़ नाटक से प्लास्टिक प्रयोग न करने को किया जागरूक

जागरण संवाददाता जौनपुर रोटरी क्लब जौनपुर के सानिध्य में रोटरी क्लब वाराणसी उदय व रोट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Mar 2021 07:49 PM (IST) Updated:Wed, 10 Mar 2021 07:49 PM (IST)
नुक्कड़ नाटक से प्लास्टिक प्रयोग न करने को किया जागरूक
नुक्कड़ नाटक से प्लास्टिक प्रयोग न करने को किया जागरूक

जागरण संवाददाता, जौनपुर : रोटरी क्लब जौनपुर के सानिध्य में रोटरी क्लब वाराणसी उदय व रोट्रेक्ट क्लब उदयवीर ने प्लास्टिक मुक्त भारत का सामाजिक संदेश को जन-जन तक पहुंचाने को पालिटेक्निक स्थित लोहिया पार्क के सामने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इसके माध्यम से प्लास्टिक के उपयोग से उत्पन्न होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति उपस्थित जनसमूह को जानकारी प्रदान की गई।

रोटरी क्लब उदय व युवाओं की संस्था रोट्रेक्ट क्लब उदयवीर अध्यक्ष रोटेरियन सचिन मिश्र व रोट्रेक्ट अध्यक्ष कुशाग्र मिश्रा का सदस्यों ने जिले में आगमन पर भव्य स्वागत किया। रोटरी क्लब जौनपुर के अध्यक्ष रोटरी कृष्ण कुमार मिश्र के निर्देशन में उपाध्यक्ष श्याम वर्मा, सचिव रोटेरियन देवेंद्र सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष रोटरी अमित पांडेय, निवर्तमान सेक्रेटरी शिवांशु श्रीवास्तव आदि रहे।

रोटरी क्लब उदयवीर की मंडली नुक्कड़ नाटक मंचन के बाद यात्रा के अपने अगले पड़ाव मिर्जापुर के लिए डाक्टर कमर अब्बास, डाक्टर शैलेष सिंह ने झंडा दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन डाक्टर एए जाफरी, डाक्टर शैलेश सिंह, सीए सुजीत अग्रहरि, रवि जायसवाल, विशाल गुप्ता, अजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे। आभार सचिव रोटेरियन देवेंद्र सिंह ने व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी