भदोही-दुर्गागंज-जंघई-मछलीशहर राजमार्ग का निर्माण कराएं

जागरण संवाददाता मछलीशहर (जौनपुर) मछलीशहर सांसद बीपी सरोज ने सोमवार को नई दिल्ली में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:11 PM (IST)
भदोही-दुर्गागंज-जंघई-मछलीशहर राजमार्ग का निर्माण कराएं
भदोही-दुर्गागंज-जंघई-मछलीशहर राजमार्ग का निर्माण कराएं

जागरण संवाददाता, मछलीशहर (जौनपुर) : मछलीशहर सांसद बीपी सरोज ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने भदोही-दुर्गागंज-जंघई होते हुए मछलीशहर राजमार्ग का अतिशीघ्र निर्माण कराने की मांग की।

कई वर्षों से मछलीशहर-जंघई राजमार्ग की स्थिति दयनीय है। मछलीशहर, जंघई, दुर्गागंज,भदोही होते हुए वाराणसी जाने वाला राजमार्ग 731 बी को जोड़ती है। इसकी विस्तृत रिपोर्ट (डीपीआर) का कार्य अगस्त 2021 से चल रहा है। इस राजमार्ग पर जंघई रेलवे जंक्शन होने के कारण जौनपुर, भदोही व प्रयागराज आदि जनपद से भारी मात्रा में जनमानस का आवागमन होता है।

एकल मार्ग होने के कारण जनमानस को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। केंद्रीय मंत्री ने अतिशीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए सांसद को आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी