दस बजे एसडीएम कार्यालय में लटका रहा ताला

कार्यालय समय से पहुंचने को लेकर शासन के तमाम निर्देश के बाद भी अधिकारियों के कार्यशैली में बदलाव नहीं हो रहा है। मंगलवार को जागरण टीम जब सुबह दस बजे एसडीएम कार्यालय पहुंची तो वहां ताला लटकता मिला जबकि फरियादी बाहर इंतजार करते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 10:17 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 10:17 PM (IST)
दस बजे एसडीएम कार्यालय में लटका रहा ताला
दस बजे एसडीएम कार्यालय में लटका रहा ताला

जासं, मड़ियाहूं (जौनपुर): कार्यालय समय से पहुंचने को लेकर शासन के तमाम निर्देश के बाद भी अधिकारियों के कार्यशैली में बदलाव नहीं हो रहा है। मंगलवार को जागरण टीम जब सुबह दस बजे एसडीएम कार्यालय पहुंची तो वहां ताला लटकता मिला, जबकि फरियादी बाहर इंतजार करते रहे।

कार्यालय में तैनात लिपिक नीरज श्रीवास्तव उपस्थित रहे, जबकि सूरज, सूरज यादव व रमेश चंद नदारद रहे। पेशकार ज्ञानचंद मौर्या का कार्यालय में कहीं पता नहीं चला। पूछताछ करने पर पता चला कि एसडीएम चंद्रशेखर हाई कोर्ट गए हैं। बाहर कई फरियादी खड़े रहे, जिन्हें सुनने वाला कोई नहीं था। इसके बाद टीम 10:10 पर आपूर्ति कार्यालय पहुंची जहां लिपिक दिनेश कुमार मौजूद रहे, जबकि आपूर्ति निरीक्षक पंकज सिंह व सुशील पांडेय नदारद रहे। वहां पहुंचे सहदेई व राजकुमार निवासी शीतल गंज राशन कार्ड के लिए साहब का इंतजार करते रहे। काफी देर तक किसी के नहीं पहुंचने से मजबूरी में उन्हें वापस लौटना पड़ा। उप निबंधन कार्यालय पहुंचने पर लिपिक अनिल कुमार उपस्थित मिले, जबकि सब रजिस्टार सतीश कुमार, लिपिक इंद्र कुमार, विनय कुमार, पारसनाथ गायब रहे। अधिकारियों कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने से दूर-दराज से अपनी समस्याओं को लेकर आए लोगों को भारी दिक्कत हुई। तमाम निर्देशों के बाद भी कार्यालय समय पर नहीं पहुंचने से अधिकारियों के कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी