एलएलबी परीक्षकों ने किया मूल्यांकन का बहिष्कार

जागरण संवाददाता मल्हनी (जौनपुर) वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नए मूल्यांकन केंद्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:27 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:27 PM (IST)
एलएलबी परीक्षकों ने किया मूल्यांकन का बहिष्कार
एलएलबी परीक्षकों ने किया मूल्यांकन का बहिष्कार

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर) : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नए मूल्यांकन केंद्र पर सोमवार को पहुंचे विधि के शिक्षकों ने बकाया भुगतान न होने से नाराजगी जताते हुए मूल्यांकन प्रक्रिया का बहिष्कार कर दिया। बीसीए के परीक्षकों ने भी कहा कि जब तक पिछला बकाया नहीं मिल जाता, तब तक कापियां नहीं जांची जाएंगी।

विश्वविद्यालय में छात्रों व शिक्षकों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी छात्र परीक्षा फल में गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं तो कभी विश्वविद्यालय में सुविधाएं मुहैया कराए जाने को लेकर। बीएड परीक्षकों ने एक पखवाड़ा पूर्व बकाया भुगतान व तीन सूत्रीय मांग को लेकर दो दिन तक मूल्यांकन प्रक्रिया बाधित रखा। जिसके बाद कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या ने परीक्षकों की दो मांग तत्काल मान ली। साथ ही बकाया भुगतान का भरोसा दिलाते हुए मूल्यांकन शुरू कराया। जिसके बाद बीएड का परीक्षा परिणाम समय से जारी हो सका। सोमवार को सैकड़ों की संख्या में एलएलबी व बीसीए परीक्षक विश्वविद्यालय परिसर के मूल्यांकन के लिए पहुंचे। जिम्मेदार लोगों से पिछले मूल्यांकन का बकाया मांगने लगे। जिस पर जिम्मेदार लोगों ने मामले में आनाकानी की। जिससे नाराज एलएलबी व बीसीए के परीक्षकों ने यह कहते हुए मूल्यांकन करने से इन्कार कर दिया कि जब तक बकाया भुगतान नहीं हो जाता, तब तक मूल्यांकन कार्य ठप रखा जाएगा। फिलहाल इस मामले में देरशाम तक कोई हल नहीं निकला। जिससे मूल्यांकन कार्य पूरी तरह से बाधित रहा।

chat bot
आपका साथी