मछलीशहर व केराकत ब्लाक के प्रधान पद के विजयी उम्मीदवार

मछलीशहर ब्लाक में ग्राम पंचायत किशुनदासपुर में शिव कुमार राजेपुर में मंगला प्रसाद महापु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 09:07 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 09:07 PM (IST)
मछलीशहर व केराकत ब्लाक के प्रधान पद के विजयी उम्मीदवार
मछलीशहर व केराकत ब्लाक के प्रधान पद के विजयी उम्मीदवार

मछलीशहर ब्लाक में ग्राम पंचायत किशुनदासपुर में शिव कुमार, राजेपुर में मंगला प्रसाद, महापुर से श्यामसूरत, खराईयामऊ से रमेश, धनौवा से महनथा, करौरा से विनय कुमार, कोरमलपुर से पुष्पा गौतम, जुडऊपुर से आरती, अगहुआ से शारदा देवी, चोरहा से सुधा, सरायदेवा से जनतीरा देवी, बामी से सरोज, परसुपुर से सोमारी देवी, कल्यानपुर से कर्मपाल, जिरिकपुर से छोटेलाल यादव, चौकीकला से रणजीत, नदान से अशोक गौड़, जगदीशपुर से प्रेम प्रकाश, छदान से कुसुम देवी, उमापुर से शकुंतला देवी, ऊंचडीह से इंद्रेश, भटेवरा से भानु प्रताप सिंह, रज्जूपुर से सौरभ, जगदीशपुर से अमित कुमार, गोधना से छोटेलाल चौहान, मीरपुर उमरी से नीलम गौतम, सहिजदपुर से शीलवंती, कौरहा से सुषमा देवी, भरहूपुर से रामजीत, खाखोपुर से पुष्पा, टिकरा से दुर्गा प्रसाद, राजापुर पकड़ी से मीना देवी, टेकारडीह से प्रभावती, बसहटा से रेनू, करौंदी से यशोदा, कोटवा से गुलाब चंद, जमुहर से उषा यादव, खजुराहट से राम आसरे, कटका से अनिल, विष्वपालपुर से अखिलेश कुमार, सहनी से गीता देवी, वारी से कमलेश कुमार, चौकीखुर्द से विद्या, अलापुर गोधना से पूर्णिमा, रामगढ़ से चतुरी, रामपुर खुर्द से श्रीनाथ, सेमरहो से आशीष कुमार, रामपुर कला से नीलम, अमाई से मनभावती, देवरिया से आशीष कुमार, छाछो से रामचंद, बनगांव से सुनील कुमार, रामपुर सवाई से मंजू, कटाहित खास से उस्मान शाह, तिलौरा से अमरावती देवी, बरईपर से चंद्रबली, भिदुना से राजीव सिंह, अदारी से चंद्रसेन, लासा से आरती, कुंवरपुर से प्रेम बिहारी, अमारा से शिवनाथ, कोठारी से अमिरता यादव, बरावा से साजिदा, रामपुर चौथार से ईसरदेई, चिताव से छोटेलाल, कमासिन से पूनम देवी, इसमैला से सुमन, रामपुर कटाहित से आराधना, मेदपुर बनकट से सुशीला, खरुआवां से सरिता देवी, कोढ़ा से अनुपम लता, माधोपुर से पवन दुबे, दाऊदपुर से संतरा देवी, मुजार से मकसूद अहमद, पहाड़पुर से पुष्पा, हिरामनपुर से गीता देवी, करौंदा से सुरेश, सरायबीका से सुदामा देवी विजयी हुई। केराकत बल्का:- ग्राम पंचायत तेजपुर से अमृतलाल, नाऊपुर से संजू, बासबारी से प्रमोद, टड़वा से जिलेदार सरोज, बंतरी से रामासरे, शिवरामपुरखुर्द से गायत्री देवी, नदौली से दिनेश चौरसिया, कुसरना से जय सिंह, चौरा से सुशीला देवी, सैदखानपुर से रामावतार, बेलहरी से नीतू सिंह, सरोजबडेवर से दिग्विजय, नरहन से मीरा, सिझवारा से अखिलेश, बरामनपुर से संजय,

भीतरी से विपिन सिंह, बसगीत से रामप्रसाद, सेनापुर से अरविद, पचवर से हौसिला, बेहड़ा से लीलावती, थानागद्दी से रमाकांत, जमसार से धर्मेंद्र कुमार, जमुआ से नीलम देवी, परमाननंदपुर से श्यामनारायण, रत्नुपुर से पीयूष कुमार, बरामनपुर से राजनाथ, डेहरी से रुबना, अकबरपुर से शकुंतला मिश्रा, भैंसा से संजू देवी, हुरहुरी से अरविद, उदयचंदपुर से कन्हैयालाल, देवराई से ज्योति देवी, अजोरपुर से निलमदेवी, सुल्तानपुर से रमतज्जी देवी, तरियारी से ओमप्रकाश, सोहनी से गामा, चौकिया से सरिता, खरगसीपुर से कमलपति, गंगौली से अच्छेलाल, डेडुवाना से शैब्या सिंह, महुली से साहब लाल, पारापाटी से राजेश कुमार यादव, बराई से चंद्र सिंह, खर्गसेनपुर से शकुंतला देवी, सिहौली से सुभावती देवी, अमिहित से जयश्री, शहाबुद्दीनपुर से मालती देवी, उमरवार से शोभनाथ, गोबरा से प्रकाश शर्मा, सरौनीपूरबपट्टी से लीलावती, सुरहुरपुर से बृजेश, अतरौरा से रामसमुझ, बरईछ से केवला, गौसपुर मनियरा से पंकज, छितौना से ममता, भौरा से ज्ञानति सिंह, नुआंव से दिलीप कुमार, धरौरा से नीलम, सरौनी पूरबपट्टी से इन्द्रसेन, रामगढ़ से शकुंतला, बरैछाबीर से तारा देवी, पूरनपुर से रामसमुझ यादव, घुड़दौड़ से जीतबहादुर, गुलरा से रमेशचन्द, बलुआ से विनय कुमार, भैरोभानपुर से संगीता देवी, सरायबीरू से सूबेदार सोनकर, कुसैला से चंद्रावती देवी, बम्बावन से अजय प्रधान निर्वाचित हुए।

chat bot
आपका साथी