सूची से निकाले जाएंगे 46 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम!

द द द द द द द द द द द द द द द द द द द द द द द द द

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 10:19 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 10:19 PM (IST)
सूची से निकाले जाएंगे 46 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम!
सूची से निकाले जाएंगे 46 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम!

जागरण संवाददाता, जौनपुर : निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु रोल आब्जर्वर बनाए गए कमिश्नर वाराणसी मंडल दीपक अग्रवाल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की। अब तक चलाए गए अभियान की समीक्षा भी की, जिससे यह बात सामने आई कि अब तक 46 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम सूची से बाहर किए जाने के लिए फार्म आए हैं, क्योंकि ये ऐसे मतदाता हैं जिनकी मृत्यु हो गई है अथवा उनका डबल नाम शामिल है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2019 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 31 अक्टूबर 2018 तक बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का घर-घर सत्यापन किया जाना है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरपी मिश्रा ने बताया कि आयोग द्वारा 28 अक्टूबर को अंतिम विशेष अभियान की तिथि निर्धारित की गई है। एक सितंबर की सूची के मुताबिक जनपद में 31 लाख 92 हजार 108 मतदाता थे। इसमें डुप्लीकेट, शिफ्टेड एवं मृतक मतदाताओं के नाम अपमार्जन हेतु 46 हजार 938 फार्म निर्वाचन कार्यालय में जमा किया गया है, जबकि 55 हजार 217 ने नये वोटर बनने के लिए फार्म भरा है। रोल आब्जर्वर ने निर्देशित किया बीएलओ घर-घर सर्वे के दौरान यदि किसी व्यक्ति जिसकी उम्र 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूर्ण होगी और उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है तो उनसे फार्म-6 जरूर भरवाएं। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अर¨वद मलप्पा बंगारी ने शत-प्रतिशत शुद्ध मतदाता सूची तैयार कराए जाने में जनपद के समस्त नागरिकों के सहयोग करने की अपेक्षा की है।

chat bot
आपका साथी