मासूम की हत्या के दोषी पट्टीदार को उम्रकैद

जागरण संवाददाता जौनपुर रामपुर थाना क्षेत्र के खेमापुर गांव में आठ साल पहले पांच वर्षीय मासू

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:29 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:29 PM (IST)
मासूम की हत्या के दोषी पट्टीदार को उम्रकैद
मासूम की हत्या के दोषी पट्टीदार को उम्रकैद

जागरण संवाददाता, जौनपुर: रामपुर थाना क्षेत्र के खेमापुर गांव में आठ साल पहले पांच वर्षीय मासूम हरिओम पर पेट्रोल छिड़ककर जलाकर हत्या कर दी गई थी। उसके आरोपी पट्टीदार अच्छेलाल उपाध्याय को अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ प्रकाश चंद्र शुक्ल ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास व एक लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनाया। अर्थदंड की धनराशि वादिनी को देने का आदेश हुआ।

मृत बच्चे की मां रानी उपाध्याय ने थाना रामपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अभियोजन के अनुसार वादिनी व उसके पति का जेठ अच्छेलाल से हिस्सेदारी को लेकर घटना के तीन दिन पहले झगड़ा हुआ था। 19 मई 2013 को शाम छह बजे भूमि की रंजिश को लेकर पट्टीदार अच्छेलाल ने पांच वर्षीय बेटे हरिओम के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। वह अपनी दादी के साथ बैठा था। दादी बैजंती ने आरोपी को मना किया तथा हरिओम को बचाने की कोशिश की लेकिन, आरोपी बच्चे को जलाकर पेट्रोल पंप की तरफ भाग गया। बच्चे को गंभीर हालत में वाराणसी ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने विवेचना करके आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने एवं समस्त साक्ष्यों का परिशीलन करने के बाद आरोपी अच्छेलाल को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

chat bot
आपका साथी