कोरोना काल में भी ऋण वितरण रहा आगे

जागरण संवाददाता जौनपुर कोरोना संक्रमण ने जहां लोगों का जनजीवन प्रभावित कर दिया वहीं व्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:23 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:23 PM (IST)
कोरोना काल में भी ऋण वितरण रहा आगे
कोरोना काल में भी ऋण वितरण रहा आगे

जागरण संवाददाता, जौनपुर : कोरोना संक्रमण ने जहां लोगों का जनजीवन प्रभावित कर दिया, वहीं व्यापार भी पूरी तरह से ठप हो गया। हालांकि बैंकों से वर्ष 2020-21 की वार्षिक ऋण वितरण की रिपोर्ट तो कुछ और बयां कर रही है। लक्ष्य के सापेक्ष सभी बैंक आगे रहे। हालांकि शिक्षा के क्षेत्र में ऋण वितरण प्रभावित हुआ, लक्ष्य के सापेक्ष 54 फीसद ऋण हुआ। वहीं कुल ऋण वितरण के लक्ष्य दो हजार 100 करोड़ के सापेक्ष दो हजार 269 करोड़ वितरित किया गया।

पिछले साल यह ऋण वितरण जिले भर की 350 शाखाओं में करीब डेढ़ लाख लोगों में किया गया। कृषि के क्षेत्र में 1585.27 करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष 1707.03 करोड़ का ऋण दिया गया, इसमें कुल 108 फीसद लक्ष्य प्राप्ति पर करीब 1.20 लाख किसानों को लोन दिया गया। लघु उद्योग के क्षेत्र में 401.93 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 440.18 करोड़ लोन दिया गया। इसमें कुल 110 फीसद लक्ष्य प्राप्ति पर करीब 10 हजार को ऋण दिया गया। शिक्षा के क्षेत्र में 35.32 करोड़ के लक्ष्य के मुताबिक 19.24 करोड़ दिया गया। इसमें 54 फीसद में महज 700 को ऋण दिया गया। सामाजिक व अन्य क्षेत्र में 32.20 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 36.07 करोड़ दिया गया। इसमें 112 फीसद ऋण करीब दो हजार में दिया गया। बोले जिम्मेदार..

पिछले वित्तीय वर्ष में कोरोना के कारण सितंबर व अक्टूबर में काम ने स्पीड पकड़ा। बावजूद इसके ऋण वितरण के लक्ष्य में बैंक की शाखाओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसके लिए सभी बैंक के अधिकारी व कर्मचारियों ने काफी मेहनत की।

-अनिल कुमार सिन्हा, अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक।

chat bot
आपका साथी