सरकारी जमीन पर मकान बनाने पर मुकदमा

क्षेत्र के बेलौनाकला गांव में सरकारी जमीन पर मकान बनाने पर हल्का लेखपाल ने एक व्यक्ति के खिलाफ लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 04:30 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 04:30 PM (IST)
सरकारी जमीन पर मकान बनाने पर मुकदमा
सरकारी जमीन पर मकान बनाने पर मुकदमा

जासं, बरसठी (जौनपुर): क्षेत्र के बेलौनाकला गांव में सरकारी जमीन पर मकान बनाने पर हल्का लेखपाल ने एक व्यक्ति के खिलाफ लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। उक्त गांव के प्रेमशंकर शर्मा सरकारी अभिलेखों में दर्ज बंजर जमीन पर मकान का निर्माण करा रहे थे। हल्का लेखपाल हरीलाल के रोकने के बावजूद निर्माण कार्य चलता रहा। तब लेखपाल ने इसकी शिकायत तहसीलदार मड़ियाहूं से की। तहसीलदार के निर्देश पर लेखपाल ने शनिवार की रात प्रेम शंकर के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने सावर्जनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इस कार्रवाई से अन्य कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है।

chat bot
आपका साथी