जूनियर इंजीनियरों का फिर शुरू हुआ आंदोलन

जागरण संवाददाता जौनपुर ऊर्जा प्रबंधन की वादाखिलाफी के विरोध में जूनियर इंजीनियर संघ पुन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:39 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:39 PM (IST)
जूनियर इंजीनियरों का फिर शुरू हुआ आंदोलन
जूनियर इंजीनियरों का फिर शुरू हुआ आंदोलन

जागरण संवाददाता, जौनपुर: ऊर्जा प्रबंधन की वादाखिलाफी के विरोध में जूनियर इंजीनियर संघ पुन: आंदोलन की राह पर है। सोमवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष दो घंटे तक ध्यानाकर्षण कार्यक्रम चलाकर सरकार को चेताया।

केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आवश्यक न्यूनतम संसाधनों की अनुपलब्धता, संवर्ग की न्यायोचित मांगों एवं वार्तावृत्त का अनुपालन न किए जाने के विरोध में अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम के कार्यालय के समक्ष शाम तीन बजे से पांच बजे तक ध्यानाकर्षण कार्यक्रम किया गया। संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन की लंबित न्यायोचित मांगों के संबंध में सात सितंबर से शांतिपूर्ण ध्यानाकर्षण कार्यक्रम एवं क्रमिक उपवास अनशन किया जा रहा था। पर्वों एवं ऊर्जा मंत्री के आश्वासन के दस दिन तक आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया, परंतु उर्जा प्रबंधन के उचित निर्णय न लिए जाने से संगठन को पुन: आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा। ध्यानाकर्षण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इंजीनियर प्रदीप कुमार, इंजीनियर अभिषेक, इंजीनियर मनीष, इंजीनियर शक्ति, इंजीनियर आतिश, इंजीनियर अशोक, इंजीनियर रामनारायण आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी