प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद का किया गया गठन

जागरण संवाददाता सिकरारा (जौनपुर) प्राथमिक विद्यालय बथुआवर में बच्चों के नेतृत्व विकास के ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 07:46 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:53 PM (IST)
प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद का किया गया गठन
प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद का किया गया गठन

जागरण संवाददाता, सिकरारा (जौनपुर) : प्राथमिक विद्यालय बथुआवर में बच्चों के नेतृत्व विकास के लिए बाल संसद का गठन किया गया। अभिभावकों व शिक्षकों की मौजूदगी में मतदान हुआ। बच्चों के सामने जब मतपेटी खोली गई तो प्रत्याशी बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीप्रकाश राय व उपाध्यक्ष ने बच्चों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया।

बीआरसी सिकरारा में गतदिनों आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने बाल संसद के गठन पर जोर दिया था। इस संबंध में उनके द्वारा पत्र भी जारी किया गया था। आदेश के क्रम में विद्यालय की व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने और संसद की परिकल्पना को बाल संसद के रूप में परिणित करने और बच्चों में निर्वाचन प्रक्रिया की समझ विकसित करने के लिए बाल संसद का गठन किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने विजयी प्रत्याशियों को बधाई और हारने वालों को और ऊर्जा से समाज में अपने कार्यों से नाम करने को प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक संयुक्ता सिंह सभी जीते हुए प्रत्याशियों को जीत की बधाई देते हुए उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इस अवसर पर रीनू देवी, आशा देवी, सुषमा यादव, राजकुमारी देवी, शुभम पाल आदि शिक्षक उपस्थित रहे। निर्वाचित पदाधिकारियों में प्रधानमंत्री खुशी सरोज, शिक्षा मंत्री लक्ष्मी प्रजापति, पर्यावरण मंत्री आरिफ मोहम्मद,स्वास्थ मंत्र अन्नू बिद, स्वच्छता मंत्री आशीष विश्वकर्मा, रक्षा मंत्री पलक कनौजिया, अनुशासन मंत्री अंजना बिद, सूचना एवं संपर्क मंत्री अंश बिद, सांस्कृतिक एवं खेलकूद मंत्री रीतिका बिद हैं।

chat bot
आपका साथी