रेलवे अंडरपास में भरा पानी देख डीआरएम नाराज

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक वीके

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:37 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:37 PM (IST)
रेलवे अंडरपास में भरा पानी देख डीआरएम नाराज
रेलवे अंडरपास में भरा पानी देख डीआरएम नाराज

जागरण संवाददाता, केराकत (जौनपुर) : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक वीके पंजियार ने बुधवार को केराकत स्थित औड़िहार-जौनपुर रेलमार्ग पर बने अंडरपास का निरीक्षण किया। इस दौरान पानी भरा देख नाराजगी जताते हुए मातहतों को फटकार लगाई और तत्काल पानी निकलवाने का निर्देश दिया।

डीआरएम दोपहर में जब अंडरपास का निरीक्षण करने पहुंचे तो भरे पानी से आ-जा रहे नागरिकों की समस्या देखकर उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने मातहतों को फटकार लगाते हुए कहा कि तत्काल पंप लगाकर पानी निकालने की व्यवस्था करें। आदेश के बाद पंप लगाकर पानी निकाला जाने लगा। इसके बाद कई दिशा-निर्देश देकर डीआरएम जौनपुर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सीनियर डीएन राकेश रंजन, अतुल त्रिपाठी, एईएन राहुल गुप्त, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

एक माह से बनी थी समस्या

केराकत रेलवे स्टेशन के पास 17-सी फाटक के पास बने अंडरपास में गत एक माह से पानी भरे होने से लोगों को परेशानी हो रही थी। लोगों ने अपनी समस्या को सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाया। इसके बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो सका।

लोगों ने डीआरएम को दिया प्रार्थना पत्र

गौराबादशाहपुर : सेवईनाला-गौराबादशाहपुर रेलवे लाइन के नीचे अंडरपास में पानी भर जाने की स्थिति का निरीक्षण करने बुधवार को डीआरएम वीके पंजियार पहुंचे। इस दौरान कुछमूछ गांव के प्रधान लालजी यादव के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने उन्हें प्रार्थना पत्र देकर पानी भरे होने की समस्या के निस्तारण की मांग की। कहा कि अंडरपास के ऊपर टिन शेड होने के बावजूद अंडर पास के दोनों साइड के दीवार से लगे खेत का पानी इसके नीचे जाकर भर जाता है। इससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है। लोगों को लंबा रास्ता घूमकर गौराबादशाहपुर आना पड़ रहा है। इस दौरान धर्मेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, शिवप्रसाद, गरूण, शैलेष यादव, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी