jaunpur City Weather Update : सुबह कोहरे के बाद खिली धूप ने दिलायी ठंड से राहत

मौसम में कई दिनों से हो रहा उतार-चढ़ाव का क्रम सोमवार को भी जारी है। सुबह तक कोहरे की चादर के बीच ठंड का असर रहा। कोहरा छंटने के बाद धूप खिलने से राहत मिली है। हालांकि पश्चिम से चल रही सर्द हवाओं के कारण सिहरन बरकरार है।

By saurabh chakravartiEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 02:24 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 02:24 PM (IST)
jaunpur City Weather Update : सुबह कोहरे के बाद खिली धूप ने दिलायी ठंड से राहत
मौसम में कई दिनों से हो रहा उतार-चढ़ाव का क्रम सोमवार को भी जारी है।

जौनपुर, जेएनएन।  मौसम में कई दिनों से  हो रहा उतार-चढ़ाव का क्रम  सोमवार को भी जारी है। सुबह तक कोहरे की चादर के बीच  ठंड का असर रहा। कोहरा छंटने के बाद धूप खिलने से राहत मिली है। हालांकि पश्चिम से चल रही सर्द हवाओं के कारण सिहरन बरकरार है। सूरज के अस्त होने के बाद जहां तापमान में गिरावट देखी जा रही है, वहीं कोहरे का भी कहर शुरू हो जा रहा है। मौसम विज्ञानी डा.पंकज जायसवाल के अनुसार दिसंबर के पहले हफ्ते के बाद तापमान के और गिरने के आसार हैं। आज का न्‍यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा और अधिकतम तापमान २६ रहने के आसार हैं। सुबह सूर्य के उदय होने के बाद सात बजे  तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा। । हल्की वायु, पश्चिमी से चार किलोमीटर प्रति घंटा से चली।  इस दौरान सर्द हवाओं का भी असर भी देखा गया । बारिश होने की संभावना नहीं है। शाम चार बजे सूरज की किरणों के मद्धिम पड़ने के साथ ही पारे के गिरने का क्रम शुरू हो जाएगा। जो रात 12 बजे तक 18 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाएगा।

chat bot
आपका साथी