आइटीआइ प्रशिक्षु संभालेंगे आक्सीजन प्लांट की कमान

जौनपुर जिला अस्पताल स्थित आक्सीजन प्लांट की कमान आइटीआइ के प्रशिक्षु संभाले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 01:50 AM (IST)
आइटीआइ प्रशिक्षु संभालेंगे आक्सीजन प्लांट की कमान
आइटीआइ प्रशिक्षु संभालेंगे आक्सीजन प्लांट की कमान

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जिला अस्पताल स्थित आक्सीजन प्लांट की कमान आइटीआइ के प्रशिक्षु संभालेंगे। शुक्रवार को छह प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया गया। दो-दो प्रशिक्षुओं की तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि आक्सीजन के गुणवत्ता की जांच के लिए दो नमूना गुड़गांव स्थित लैब में भेजा गया है। सोमवार तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है। उसके बाद आक्सीजन का उपयोग किया जाएगा।

वैश्विक महामारी कोरोना की पहली लहर में ही जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से धन अवमुक्त किया गया। जौनपुर, गाजीपुर व कानपुर में प्लांट स्थापित करने की जिम्मेदारी एबी स्टीम कंपनी नई दिल्ली को मिली थी। कंपनी ने प्लांट तो लगा दिया लेकिन अनदेखी के कारण इंस्टाल नहीं हो पाया था। कोरोना की दूसरी लहर में भी जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस ओर से बेखबर थे। जबकि जनपद में आक्सीजन के लिए त्राहि-त्राहि मची है। दैनिक जागरण ने इस खामी को प्रमुखता से उजागर किया। आनन-फानन में दस दिन पूर्व प्लांट इंस्टाल करने के साथ ही परीक्षण का भी कार्य पूर्ण कर लिया गया है। गुड़गांव स्थित लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद मरीजों को पर्याप्त मात्रा में लाइफलाइन आक्सीजन मिलने लगेगा।

chat bot
आपका साथी