मुस्लिम धर्मगुरुओं से आह्वान, शत-प्रतिशत लगवाएं कोरोना रोधी टीका

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को दोपहर में मुस्लिम धर्मगुरु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 04:56 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 04:56 PM (IST)
मुस्लिम धर्मगुरुओं से आह्वान, शत-प्रतिशत लगवाएं कोरोना रोधी टीका
मुस्लिम धर्मगुरुओं से आह्वान, शत-प्रतिशत लगवाएं कोरोना रोधी टीका

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को दोपहर में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। उन्होंने धर्मगुरुओं से आह्वान करते हुए शत-प्रतिशत कोरोना रोधी टीका लगवाने पर जोर दिया। कहा कि कोरोना को लेकर कुछ लोगों के मन में भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए यह टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने मदरसों के धर्मगुरुओं व मौलवियों से आग्रह किया कि आप सभी जिला प्रशासन के प्रतिनिधि या ब्रांड एंबेस्डर के रूप में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने में योगदान करें, जिससे कोरोना महामारी को नियंत्रित किया जा सके। कहा कि सभी एकजुटता का परिचय देते हुए बिना किसी भ्रांति के शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने में सहयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि टीका सुरक्षित है, इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। सीएमओ डाक्टर राकेश कुमार ने बताया कि 21 जून से जनपद में वृहद रूप से कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा। जनपद में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री, शिया धर्मगुरु मौलाना महफुजूल हसन, कारी जिया, मरकजी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरशद कुरैशी, अली मंजर डेजी, मौलाना अबरार अहमद, शहाबुद्दीनपुरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी