लापरवाही पर एक्सईएन का डीएम ने रोका वेतन

जागरण संवाददाता जौनपुर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:59 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:59 PM (IST)
लापरवाही पर एक्सईएन 
का डीएम ने रोका वेतन
लापरवाही पर एक्सईएन का डीएम ने रोका वेतन

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक हुई। इस दौरान पिछले एक वर्ष से अधिशासी अभियंता विद्युत खंड मछलीशहर के सीडा के एक प्लाट को एनओसी न दिए जाने पर डीएम ने वेतन रोकने का उच्चाधिकारियों को निर्देश दिया।

इस दौरान उद्यमियों की समस्याओं के लिए विभिन्न विभागों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। मेसर्स रामा पालीमर्श, त्रिलोचन ने अपनी इकाई के पास स़डक न होने की शिकायत की, जिस पर डीएम ने लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव के अनुसार ही सडक बनवाने का निर्देश दिया। ईंट-भट्ठों को पर्यावरण प्रदूषण के मानकों के अनुसार संचालन कर रहे है या नहीं, इसकी जांच के लिए समस्त एसडीएम/प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिया गया। इसमें पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संतोष मिश्रा, दिनेश यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी