कंटेनमेंट जोन में लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई

जौनपुर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को उदयचंदपुर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:27 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:27 PM (IST)
कंटेनमेंट जोन में लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई
कंटेनमेंट जोन में लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, केराकत (जौनपुर) : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को उदयचंदपुर के कंटेनमेंट जोन चहारमपट्टी गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीएम के रुख को देख सभी कर्मियों की घिग्घी बंधी रही। जिलाधिकारी ने चेतावनी दिया कि लापरवाही न करें नहीं तो कार्रवाई होगी।

जिलाधिकारी सबसे पहले गांव के प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचे जहां पर पहले से ही निगरानी समिति के लोग मौजूद थे। जिलाधिकारी ने बारी-बारी आशाओं से जानकारी ली। उन्होंने गांव में आने वाले प्रवासियों, कोविड लक्षण वाले मरीजों एवं दवा वितरण के बारे में पूछताछ की। उन्होंने वहां मौजूद सभी आशाओं को निर्देश देते हुए कहा कि गांव के प्रत्येक घर का निरीक्षण करना है, किसी को भी खांसी, सर्दी जुकाम, खराश एवं बुखार हो तो तत्काल उसकी जांच कर आवश्यक दवा दिया जाए, इसके बाद निगरानी समिति को सूचित किया जाए। लक्षण होने पर तत्काल उसकी कोविड जांच कराई जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि गांवों में अभियान चल रहा है, बीमारी अगर पहले पकड़ में आ जाती है तो उसका बेहतर ढंग से इलाज हो जाएगा, देरी होने पर ही परेशानी होती है। उन्होंने गांव के सभी लोगों से सहयोग का आग्रह करते हुए कहा कि नीम-हकीम के चक्कर में न पड़े, कोई भी लक्षण होने पर तत्काल निगरानी समिति को सूचित करें। डीएम ने गांव के कंटेनमेंट जोन में जाकर गांव में चल रहे कोरोना जांच की आवश्यक जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश देकर वापस लौट गए।

chat bot
आपका साथी